उधमपुर/डूडू। जिला उधमपुर के डूडू क्षेत्र में स्थित फलंगु नाला के पास एक अनियंत्रित डंपर के खाई में गिर जाने से उसमें सवार 3 लोगाें की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।
जानकारी अनुसार वीरवार सुबह डूडू क्षेत्र में स्थित फलंगु नाला के पास से गुजर रहा एक डंपर नंबर जेके14एच-1977 अचानक अनियंत्रित हो गया तथा खाई में जा गिरा, जिससे वहां पर हाहाकार मच गया। वहीं स्थानीय लोगाें को इसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी तथा खुद राहत कार्य में जुट गए। कुछ देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा उन्होंने मृतकों व घायल को बाहर निकालकर नजदीक के अस्पताल पहुंचाया। यहां पर मृतकों की पहचान डंपर चालक केवल शर्मा पुत्र रमेश कुमार निवासी कथार, जम्मू, संदीप सिंह पुत्र संसार सिंह निवासी रौनदोमेल, तीसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं इस दुर्घटना में घायल की पहचान रवि कुमार पुत्र जगदीश कुमार निवासी मंग के रूप में बताई गई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है तथा दुर्घटना के कारणाें की जांच की जा रही है।