मॉस्को । रूस में वैगनर ग्रुप के चीफ प्रिगोझिन की प्लेन क्रैश में मौत हो गई है. उन्होंने कुछ अरसे पहले राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ बगावत की थी। रूसी एजेंसियों के अनुसार विमान दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हुई है जिनमें वैगनर प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन भी शामिल हैं।
मॉस्को से सेंट पीटर्सबर्ग जा रहा एक निजी विमान बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार 10 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कुछ समय रुसी राष्ट्रपति के खिलाफ बगावत करने वाले वैगनर प्रमुख येवगेनी प्रीगोझिन के भी मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। रूस के आपात अधिकारियों ने बताया कि वैगनर ग्रुप के प्रमुख येवगेनी प्रीगोझिन यात्रियों की सूची में शामिल थे, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या वह विमान में सवार थे या नहीं। अपुष्ट रिपोर्ट के अनुसार यह विमान निजी सैन्य कंपनी वैग्नर के संस्थापक प्रीगोझिन का था। समाचार एजेंसी तास ने बताया, टवर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में येवगेनी प्रिगोझिन भी सवार थे।
समाचार एजेंसी तास ने बताया, “रोसावियात्सिया (रूस की विमानन एजेंसी) ने कहा, टवर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में यात्रियों में येवगेनी प्रिगोझिन
अंतरराष्ट्रीय समय अनुसार शाम पांच बजे के आसपास मंत्रालय ने घोषणा की कि “मास्को से सेंट पीटर्सबर्ग जा रहा एक निजी एम्ब्रेयर लिगेसी विमान टवर क्षेत्र के कुज़ेनकिनो गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.” उसने कहा कि वह तलाशी अभियान चला रहा है।
वैगनर से जुड़े टेलीग्राम चैनलों पर वीडियो में फुटेज पोस्ट किया गया, इसमें एक खेत में जलते हुए विमान के मलबा दिखाई दे रहा है।
मॉस्को टाइम्स ने रूस के आपातकालीन मंत्रालय का हवाला देते हुए बताया कि वैगनर के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन को ले जा रहा एक विमान बुधवार को मॉस्को के उत्तर-पश्चिम में टवर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मंत्रालय की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान में सवार सभी 10 लोग मारे गए हैं।
रूसी सरकार की विमानन एजेंसी रोसावियात्सिया के अनुसार, विमान में प्रिगोझिन नाम का एक व्यक्ति सवार था। प्रिगोझिन की स्थिति और ठिकाना अभी तक अज्ञात है।
जून में प्रिगोझिन ने रूस की पारंपरिक सेना के खिलाफ एक अल्पकालिक विद्रोह का नेतृत्व किया था, जिसमें हजारों भाड़े के सैनिक हथियार लेकर देश के सैन्य नेताओं को उखाड़ फेंकने के उद्देश्य से दक्षिणी रूस से मास्को की ओर मार्च कर रहे थे।
विद्रोह बेलारूसी नेता अलेक्जेंडर लुकाशेंको की मध्यस्थता में एक समझौते के साथ समाप्त हुआ। इसके तहत प्रिगोझिन के अपने कुछ लोगों के साथ पड़ोसी बेलारूस में जाने की उम्मीद थी।
वैगनर ग्रुप के चीफ प्रिगोझिन की प्लेन क्रैश में मौत, राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ की थी बगावत
निजी विमान में सवार सभी दस लोगों के हादसे में मरे जाने की आशंका
previous post