City Headlines

Home » रिजर्व बैंक ने ऑफलाइन डिजिटल भुगतान की सीमा बढ़ाकर 500 रुपये की

रिजर्व बैंक ने ऑफलाइन डिजिटल भुगतान की सीमा बढ़ाकर 500 रुपये की

by Madhurendra
reserve bank, offline digital payments, reserve bank of india, rbi, offline mode, digital payments, monetary policy committee

नई दिल्ली। मूल्य के डिजिटल भुगतान के लिए लेन-देन की सीमा को पहले के 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये प्रति कर दिया है। ये तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

रिजर्व बैंक ने गुरुवार को जारी एक अधिसूचना में कहा कि ऑफलाइन भुगतान लेन-देन की ऊपरी सीमा बढ़ाकर 500 रुपये कर दी गई है। यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। छोटे मूल्य के डिजिटल भुगतान से संबंधित अन्य सभी निर्देश पूर्ववत रहेंगे।

आरबीआई ने 10 अगस्त को अपने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की समीक्षा बैठक के बाद ऑफलाइन लेन-देन की सीमा को बढ़ाने का प्रस्ताव किया था। आरबीआई गवर्नर ने एमपीसी के फैसले की जानकारी देते हुए कहा था कि प्रति लेन-देन सीमा 500 रुपये तक बढ़ाया जा रहा है। हालांकि, कुल भुगतान की सीमा 2000 रुपये ही होगी।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.