City Headlines

Home » इंफोसिस ने टेनिस स्टार राफेल नडाल को बनाया अपना ब्रांड एम्बैसडर, 3 साल के लिए किया करार

इंफोसिस ने टेनिस स्टार राफेल नडाल को बनाया अपना ब्रांड एम्बैसडर, 3 साल के लिए किया करार

by Sanjeev

नयी दिल्ली। दुनिया के दिग्गज टेनिस स्टार राफेल नडाल आईटी कंपनी इंफोसिस के ब्रांड एम्बैसडर बनाये गए हैं। इंफोसिस ने स्टॉक एक्सचेंज के पास रेग्यूलेटरी फाइलिंग में ये खुलासा किया है। इंफोसिस का राफेल नडाल के साथ 3 साल का करार होगा। इंफोसिस के साथ इस करार पर राफेल नडाल ने कहा कि मैं इंफोसिस के साथ बेहद नजदीक के साथ काम करने को लेकर बेहद खुश हूं।
स्पेन के 37 वर्षीय राफेल नडाल एटीपी रैकिंग में 209 हफ्तों तक लगातार पहले स्थान पर रहे हैं। उन्होंने 22 ग्रैंड स्लैब टूर्नामेंट्स जीते हैं जिसमें 14 बार फ्रेंच ओपन टाइटल्स शामिल है। पिछले एक दशख से नाफेल नडाल, रोजर फेडरर के साथ टेनिस की दुनिया में धूम मचाते रहे हैं। इंफोसिस के सीईओ और एमडी सलिल पारिख ने कहा कि कंपनी के ब्रांड एम्बैसडर के तौर पर राफेल नडाल का स्वागत करना हमारे लिए गर्व की बात है जो दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित चैंपियन एथलीट और इंसान हैं.

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.