City Headlines

Home » पंजाब : ईडी की पूर्व मंत्री व अधिकारियों के घर छापेमारी

पंजाब : ईडी की पूर्व मंत्री व अधिकारियों के घर छापेमारी

by Madhurendra
Punjab, ED, former minister, officials, raids, Chandigarh, Enforcement Directorate, former minister, Bharat Bhushan Ashu

चंडीगढ़। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गुरुवार सुबह पंजाब के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के लुधियाना स्थित आवास पर छापेमारी की। आशु पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री थे। ईडी की टीमों ने पूर्व मंत्री के विभाग के कई अधिकारियों के घरों में भी सर्च की।

आशु पर मंत्री रहते अनाज ढुलाई समेत कई अन्य घोटालों में शामिल होने के आरोप लगे थे। पंजाब सरकार ने लुधियाना समेत अन्य जगहों पर आशु के खिलाफ केस दर्ज किए हैं। इन मामलों में आशु को कई महीने जेल काटनी पड़ी और अब वह जमानत पर बाहर हैं। ईडी ने विजिलेंस से अनाज घोटाले के कागज लिए थे। इसके बाद जांच प्रक्रिया के तहत आज छापेमारी की गई है।

ईडी की छापेमारी के दौरान आशु की पत्नी मंदिर गई हुई थी। वह जब वापस आईं तो मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें घर के अंदर नहीं जाने दिया। इसके साथ ही पूर्व मेयर बलकार सिंह को भी बाहर रोक दिया गया। ईडी लुधियाना तथा पंजाब में कई स्थानों पर रेड कर रही है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.