City Headlines

Home » झारखंड : मुख्यमंत्री सचिवालय से पत्र लेकर ईडी कार्यालय पहुंचा कर्मी

झारखंड : मुख्यमंत्री सचिवालय से पत्र लेकर ईडी कार्यालय पहुंचा कर्मी

by Madhurendra
Jharkhand, CM, Hemant Soren, Chief Minister's Secretariat, letter, ED, summons, legal process, illegal

रांची। मुख्यमंत्री सचिवालय से चिट्ठी लेकर कर्मी गुरुवार को एयरपोर्ट रोड स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के जोनल ऑफिस पहुंचा। हालांकि इस चिट्ठी में क्या लिखा है, इसे बारे मुख्यमंत्री सचिवालय कर्मी ने मीडिया को बताने से इनकार कर दिया। साथ ही कहा कि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Jharkhand, CM, Hemant Soren, Chief Minister's Secretariat, letter, ED, summons, legal process, illegal

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए। मुख्यमंत्री को बीते 19 अगस्त को ईडी ने दूसरा समन भेजा था। ईडी ने मुख्यमंत्री को समन भेजकर 24 अगस्त को ईडी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा था। इससे पहले ईडी ने मुख्यमंत्री को आठ अगस्त को समन भेजकर 14 अगस्त को उपस्थित होने को कहा था। हालांकि मुख्यमंत्री ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे। उन्होंने ईडी को चिट्ठी लिखकर कहा था कि समन वापस लें, मैं कानूनी सलाह ले रहा हूं। कानूनी प्रक्रिया के तहत ईडी से निपटेंगे। मुख्यमंत्री ने लिखा था कि आपका इस मामले में किया गया समन गैरकानूनी है। वे कानूनी सलाह लेकर ही आगे बढ़ेंगे।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.