City Headlines

Home » यूपी निवासी पत्नी ने प्रेमी को गुजरात भेज करवायी पति की हत्या

यूपी निवासी पत्नी ने प्रेमी को गुजरात भेज करवायी पति की हत्या

by Madhurendra
Hamirpur, UP, young man, in-laws, wife, father-in-law, murder, bullet, fire, hanging, domestic dispute, weapon, stone

इटावा। जनपद में रहने वाली एक महिला ने अहमदाबाद में रह रहे पति की हत्या अपने प्रेमी से करवायी है। इसका खुलासा महिला के मोबाइल की कॉल रिकार्डिंग से हत्या के बाद प्रेमी द्वारा खबर देने के दौरान हुई बातचीत से हुई है। बेटे के परिवार की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में अहमदाबाद पुलिस से सम्पर्क किया है। वहां की पुलिस अब दोनों को गिरफ्तार करने जनपद आ रही है।

ऊसराहार थाना क्षेत्र में रहने वाला 40 वर्षीय हाकिम परिवार के भरण-पोषण के लिए गुजरात के अहमदाबाद में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था, जबकि उसकी पत्नी किरण अपने चार बच्चों के साथ ससुराल में अन्य परिवार के संग रहती थी। उनकी शादी को 12 साल बीत चुके हैं।

हाकिम के मामा सतपाल सिंह ने बताया कि सोमवार को आधी रात किरण ने परिवार को बताया कि अधिक शराब पीने से उसके पति हाकिम की मौत हो गई है। गांव का ही दीपू पति के शव को लेकर घर लौट रहा है। इधर मौत की खबर पाकर परिवार में रोना-पीटना मच गया। घरवालों को शक था कि बेटे की हत्या बहू ने करवायी है। पुष्टि करने के लिए किरण के मोबाइल को जब चेक किया तो किरण और दीपू की बातचीत की कॉल रिकार्डिंग सुनकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

ऑडियो में किरण, दीपू से कह रही है कि मर गयो। इस पर दीपू ने उससे कहा रहा है कि बड़ी मुश्किल से मर पाया है। आंखें मीचकर हमने उसका गला दबाया है। यह सुनकर किरण दीपू से कह रही है यह बातें हमसे न करो मेरी हिम्मत उखड़ जायेगी। हमसे प्यार भरी बातें करो। हमे रोना तो पड़ेगा, अगर रोएंगे नहीं तो घरवालों को शक हो जायेगा। दीपू किरण को आश्वस्त कर रहा है कि वह उसके बच्चों को पढ़ाएगा और शादी भी करेगा। इसे सुनकर परिवार ने जब किरण से पूछा तो उसने कबूला कि उसका दीपू से प्रेम प्रसंग चल रहा है। उन दोनों के बीच रोड़ा बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए नौकरी का बहाना बनाकर दीपू अहमदाबाद गया था। वहां पर पति हाकिम के साथ रहकर नौकरी के बहाने बीती सोमवार को मौका पाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

मंगलवार को शव लेकर पहुंचे हाकिम को घरवालों ने पकड़ लिया। शव को चौराहे पर रखकर परिवार ने हंगामा किया। किरण और दीपू के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की। साक्ष्य के तौर पर दाेनों के बीच हुई बातचीत की कॉल रिकार्डिंग पुलिस को सुनाई।

पुलिस ने कॉल रिकॉर्डिंग सुनने के बाद गुजरात के खंडवा थाना पुलिस से संपर्क कर घटना के संबध में जानकारी दी। थाना प्रभारी निरीक्षक ऊसराहार विवेक कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि कॉल रिकॉर्डिंग से यह पुष्ट होता है कि दोनों ने सुनियोजित तरीके से हाकिम की हत्या की है। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद पत्नी किरण और उसके प्रेमी दीपू को हिरासत में लेकर अहमदाबाद की खंडवा थाना पुलिस को सूचना दे दी गई है। गुजरात पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए इटावा आ रही है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.