City Headlines

Home » सीरीज ‘स्कैम 2003-द तेलगी स्टोरी’ का ट्रेलर रिलीज

सीरीज ‘स्कैम 2003-द तेलगी स्टोरी’ का ट्रेलर रिलीज

स्टांप पेपर घोटाले की कहानी पर बनी है सीरीज

by Madhurendra
Actor, Shashank Ketkar, Scam 2003-The Telgi Story, Trailer, Stamp Paper, Scam, Bharat Jadhav, Hansal Mehta

देश में 2003 के दौरान हुए सबसे बड़े स्टांप पेपर घोटाले की कहानी दर्शकों को सीरीज के रूप में देखने को मिलेगी। अब्दुल करीम तेलगी के कांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इस पॉपुलर सीरीज का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है।

सीरीज ‘स्कैम 2003-द तेलगी स्टोरी’ की पूरी कहानी अब्दुल करीम तेलगी पर आधारित है। पूरे देश को झकझोर देने वाली इस घटना की कहानी पत्रकार और रिपोर्टर संजय सिंह की हिंदी किताब ‘रिपोर्टर की डायरी’ से ली गई है। ‘स्कैम 2003-द तेलगी स्टोरी’ सीरीज के ट्रेलर में ‘अगर किसी देश की अर्थव्यवस्था कुबेर का खजाना है, तो स्टाम्प पेपर उसकी चाबी हैं’, ‘पैसा कमाया जाए या नहीं बनाया जाए’ जैसे कई डायलॉग ध्यान खींचते हैं। इस सीरीज को दर्शक सोनी लिव पर देख सकेंगे।

इस सीरीज के लिए एक्टर शशांक केतकर ने एक खास फोटो शेयर की है। उन्होंने कहा, ‘स्कैम 2003-द तेलगी स्टोरी’ का ट्रेलर देखकर मैं खुश हो गया। इस बीच ट्रेलर के अंत में दर्शकों को भरत जाधव की झलक देखने को मिल रही है। श्रृंखला हंसल मेहता द्वारा निर्मित और तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित है। अभिनेता गगन देव रियार श्रृंखला में अब्दुल करीम तेलगी की भूमिका निभाएंगे।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.