City Headlines

Home » UP : जालौन में करंट लगने से विद्यालय के प्रधानाचार्य की मौत

UP : जालौन में करंट लगने से विद्यालय के प्रधानाचार्य की मौत

by Madhurendra
Hazaribagh, National Park, Shalparni Forest, Lotwa Dam, Bathing, School Students, Death, Drowning, Diver, Medical College

जालौन। एट कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की आधी रात को करंट लगने से प्रधानाचार्य झुलस गए। मोहल्ले के लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एट कस्बे में रहने वाले देवेंद्र कुमार दुबे (55) पिछले दो सालों से सेठ भगवती प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात थे। आधी रात को जब वे अपने घर पर बैठे थे, तभी अचानक बिजली खराब हो गई। वह इनवर्टर को चेक कर रहे थे, उसी दौरान उसमें उतरे करंट की चपेट में आकर झुलस गए। गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें देखकर ही मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.