City Headlines

Home » किसानों से दो लाख मीट्रिक टन प्याज खरीदेगी सरकार

किसानों से दो लाख मीट्रिक टन प्याज खरीदेगी सरकार

महाराष्ट्र के नासिक और अहमदनगर जिलों में विशेष खरीद केंद्र स्थापित किए जाएंगे

by Madhurendra
farmers, onion, government, maharashtra, nashik, ahmednagar, procurement centres, finance ministry

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 2,410 रुपये प्रति क्विंटल की दर से दो लाख मीट्रिक टन प्याज खरीदने का फैसला किया है। इससे प्याज उत्पादकों को थोड़ी राहत मिलेगी।

महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को एक्स पोस्ट पर ट्विट कर बताया कि प्याज के मुद्दे पर मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से बात की। केंद्र सरकार 2,410 रुपये प्रति क्विंटल की दर से दो लाख मीट्रिक टन प्याज खरीदेगी। फडणवीस ने कहा कि इसके लिए राज्य के नासिक और अहमदनगर जिलों में विशेष खरीद केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इससे राज्य में प्याज उत्पादकों को कुछ राहत मिलेगी।

वित्त मंत्रालय के 40 फीसदी शुल्क लगाने के फैसले के विरोध में महाराष्ट्र के नासिक जिले में सभी कृषि उपज बाजार समितियों (एपीएमसी) में अनिश्चितकाल के लिए प्याज की थोक बिक्री रोक दी गई है, जिसमें लासलगांव भी शामिल है। कई किसानों और व्यापारियों ने निर्यात शुल्क वापस लेने की मांग को लेकर नासिक जिले में एक दिन पहले विरोध प्रदर्शन भी किया।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.