City Headlines

Home » अंडर 23 यूपी महिला क्रिकेट टीम का चयन 23 और 24 अगस्त को कानपुर में

अंडर 23 यूपी महिला क्रिकेट टीम का चयन 23 और 24 अगस्त को कानपुर में

by Sanjeev

मुरादाबाद । डिस्ट्रिक स्पोर्टर्स एसोसिएशन मुरादाबाद के सचिव और पूर्व रण्जी खिलाड़ी विजय गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि अंडर 23 यूपी महिला क्रिकेट टीम के लिए चयन प्रक्रिया 23 अगस्त और 24 अगस्त को कानपुर के कमला क्लब में होगी। मुरादाबाद जोन में सबसे ज्यादा ग्यारह खिलाड़ी मुरादाबाद की हैं। अमरोहा और संभल से एक एक खिलाड़ी को अवसर मिला है।
बैट्समैन में इशा मावी, निशि कश्यप, महक यादव, गोल्डी मुरादाबाद से चुनी गईं। अशिता गर्ग संभल और शुभ चौधरी अमरोहा से हैं। यह दोनों खिलाड़ी भी बैट्समैन हैं। गेंदबाजों में दो मीडियम पेसर अंकिता सिंह और स्नेहा जंगवाल का चयन किया गया। एक लेक ब्रेक अंजलि शर्मा, तीन ऑफ ब्रेक यशिका शर्मा, विधि पंवार, और पारुल सैनी का चयन भी किया गया है। आफ स्पिनर में रिषिका यादव का चयन किया गया है।
पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता ने आगे बताया कि सभी खिलाड़ियों को 23 अगस्त को सुबह 8 बजे से कमला क्लब कानपुर में पहुंचना होगा। वहां दो दिन के ट्रायल के बाद फाइनल टीम के नाम घोषित होंगे।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.