City Headlines

Home » योगी सरकार के कार्यों पर आई सर्वे रिपोर्ट अभिनंदनीय : हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव

योगी सरकार के कार्यों पर आई सर्वे रिपोर्ट अभिनंदनीय : हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव

by Sanjeev

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कार्यों पर आई विभिन्न सर्वे रिपोर्ट का भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने स्वागत किया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश देश के विकास का ग्रोथ इंजन बनने को तैयार है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार के कार्यों को लेकर एसबीआई रिसर्च रिपोर्ट, आरबीआई, स्टॉक एक्सचेंज, नीति आयोग आदि ने जो बात कही है, वह अभिनंदनीय है।
हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के विगत साढ़े पांच वर्ष के परिश्रम का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश ने बीमारू राज्य का टैग निकाल कर फेंक दिया है। वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी को लेकर किए गये कार्य और सुशासन को साकार करने का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश तेज़ी से विकास की रफ़्तार पर है। इसका श्रेय योगी के ऊर्जावान नेतृत्व को जाता है। अपराध पर जीरो टालरेंस कि नीति, एक्सप्रेस वेज के निर्माण, एयरपोर्ट के निर्माण, इंवेस्टर समिट, औद्योगिक विकास, डिफेंस काॅरिडोर का निर्माण, यह सब मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच और दृढ़ इछाशक्ति के कारण हो सका।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.