City Headlines

Home » आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में अखिल शेरोन ने जीता कांस्य, पेरिस 2024 ओलंपिक का टिकट पक्का

आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में अखिल शेरोन ने जीता कांस्य, पेरिस 2024 ओलंपिक का टिकट पक्का

by Sanjeev

नई दिल्ली । भारतीय निशानेबाज अखिल शेरोन ने रविवार को बाकू, अजरबैजान में विश्व चैम्पियनशिप में 50 मीटर राइफल 3-पोजीशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता और ओलंपिक कोटा हासिल किया। हालांकि वह केवल 0.1 अंक से रजत पदक चूक गए।
इसके अलावा अखिल ने ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और नीरज कुमार के साथ मिलकर ऑस्ट्रिया से एक अंक आगे रहते हुए टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
रिदम सांगवान, ईशा सिंह और मनु भाकर की भारतीय तिकड़ी ने 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में टीम को स्वर्ण पदक दिलाया। केवल रिदम ने 583 के साथ फाइनल में जगह बनाई और आठवें स्थान पर रहे।
भारत तीन स्वर्ण और तीन कांस्य के साथ पदक तालिका में दूसरे स्थान पर है, वहीं, चीन सात स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य के साथ शीर्ष पर है।
अखिल ने भारत के लिए पांचवां ओलंपिक कोटा और एयर राइफल में मेहुली घोष के प्रयास के बाद मौजूदा विश्व चैम्पियनशिप में दूसरा ओलंपिक कोटा हासिल किया।
स्वप्निल कुसाले के बाद राइफल 3-पोजीशन स्पर्धा में यह दूसरा कोटा था। एयर राइफल में रुद्राक्ष पाटिल और ट्रैप में भवनीश मेंदीरत्ता ने भी पिछले साल ओलंपिक कोटा जीता था। स्पोर्ट्स पिस्टल टीम का स्वर्ण भी रोमांचक अंदाज में जीता गया, क्योंकि भारत ने 1744 के कुल स्कोर के साथ चीनी ताइपे और चीन को एक अंक से हराया। मिश्रित स्कीट में गनेमत सेखों और अनंत जीत सिंह नरुका ने 139 का स्कोर किया और 25वें स्थान पर रहे। अंगद वीर सिंह बाजवा और परिनाज़ धालीवाल की दूसरी भारतीय टीम 135 के स्कोर के साथ 37वें स्थान पर थी।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.