City Headlines

Home » महाठग सुकेश का एक और लेटर बम : केजरीवाल सरकार पर मेडिकल कांट्रैक्ट में घपले का आरोप लगाया

महाठग सुकेश का एक और लेटर बम : केजरीवाल सरकार पर मेडिकल कांट्रैक्ट में घपले का आरोप लगाया

by Sanjeev

नई दिल्ली । तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना को शुक्रवार को चिट्ठी लिखी है। इसमें उसने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मेट्रोपोलिस लैब को राजधानी के विभिन्न सरकारी अस्पतालों से ब्लड सैंपल कलेक्ट करने का कॉन्ट्रैक्ट देने का आरोप लगाया है। उसने लिखा है कि यह वही कंपनी है, जिसके द्वारा गोवा चुनाव के लिए 13 करोड़ रुपये इकट्ठे किए गए थे। एलजी को लिखे पत्र में सुकेश ने इस मामले को लेकर सीबीआई और ईडी जांच की मांग भी की है।
उसने लिखा है कि केजरीवाल सरकार ने मेडिकल कॉन्ट्रैक्ट एक निजी फर्म मेट्रो पोलिस लैबोरेट्री और पैथोलॉजी सेंटर को दिया है। यह कंपनी दिल्ली के सभी जेल के कैदियों के लिए भी ब्लड सैंपल लेगी। उसने आगे लिखा है कि सत्येंद्र जैन और अरविंद केजरीवाल के बीच एक चैट में यह सारी बातें की गई थीं। सुकेश चंद्रशेखर ने बताया कि मेरे स्टाफ ने यह 13 करोड़ रुपये मेट्रोपोलिस के ऑफिस से कलेक्ट किए थे और इसके पीछे सत्येंद्र जैन की साजिश थी। उस 13 करोड़ में से 5 करोड़ बेंगलुरु भेजा गया। वह 5 करोड़ रुपये बेंगलुरु में रहने वाले सत्येंद्र जैन के भतीजे डॉक्टर हिमेश को भेजा गया, जो बेंगलुरु के इंदिरा नगर में रहते हैं। बाकी के 8 करोड़ रुपये गोवा भेजे गए, जो वहां किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कलेक्ट किया गया।
चिठ्ठी में आगे लिखा कि इन पैसों को इकट्ठा करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने मुझे बुलाया और मेरा धन्यवाद किया। चंद्रशेखर ने आगे लिखा कि इस संबंध में सारी डिटेल दे रहा हूं और इस मामले को गंभीरता से और विस्तार से जांच कराई जानी चाहिए, क्योंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सतेंद्र जैन इस मामले में बहुत करीब से जुड़े हुए हैं। उसने आगे लिखा कि इन पैसों के लेनदेन के जो सबूत हैं, उससे इस पूरे घोटाले का पता लगता है। बहुत सारे कॉन्ट्रैक्ट इस कंपनी को दिए गए, जो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के करीबी रहे।
चिठ्ठी में सुकेश ने एलजी को संबोधित करते हुए लिखा कि वह उनसे अनुरोध करता है कि इस मामले में सीबीआई और ईडी से विस्तार से जांच कराएं, जिससे पता चल सके कि मेट्रोपोलिस लैब और उनके करीबी रिश्तेदार जिनका जुड़ाव अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन से है, उनके द्वारा दिए गए मेडिकल कॉन्ट्रैक्ट के बारे में सारे खुलासे हो सकें।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.