वाशिंगटन । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों में किसी तरह की परेशानी या अड़चन से बचने के लिए उनके खिलाफ चल रहे मुकदमों का ट्रायल 2026 के बाद शुरू करने की मांग की है।
ट्रंप पर 2020 के राष्ट्रपति चुनाव परिणाम को पलटने की साजिश का आरोप है और इसी मामले में उनके खिलाफ मुकदमा चल रहा है। ताजा घटनाक्रम में ट्रंप के वकीलों ने नाटकीय रूप से अप्रैल, 2026 में तारीख का सुझाव दिया है।
पिछले सप्ताह न्याय विभाग के अभियोजकों ने दो जनवरी, 2024 को ट्रायल शुरू करने की मांग की थी। मामले में अगली सुनवाई वाशिंगटन में 28 अगस्त को अमेरिकी जिला जज तान्या छुटकन की अदालत में होगी, जहां संभावित ट्रायल तिथि तय होने की उम्मीद है।
ट्रंप के वकीलों ने अपनी फाइलिंग में कहा है कि कोर्ट को 1.15 करोड़ पेज की सूचनाओं का अध्ययन करना है। अगर न्याय विभाग की सुझाई तिथि पर ट्रायल शुरू हुआ तो कोर्ट को प्रतिदिन करीब एक लाख पेज की समीक्षा करनी होगी।
इस बीच, ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने वकील की सलाह पर राष्ट्रपति चुनाव धोखाधड़ी के जार्जिया मामले में अगले सप्ताह निर्धारित अपनी प्रेसवार्ता को स्थगित कर दिया है। इसमें वह मामले नए साक्ष्य पेश करने वाले थे।
उधर, छह जनवरी, 2021 को कैपिटन हिल हिंसा मामले में दोषी ट्रंप के सहयोगी एवं पूर्व प्राउड ब्वायज समूह के नेता एनरिक टैरियो के खिलाफ न्याय विभाग के अभियोजकों ने 33 साल जेल की मांग की है। कहा जाता है कि राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडन की जीत को न स्वीकारते हुए प्राउड ब्वायज समूह के सदस्यों ने चुनाव को पलटने के लिए कैपिटल हिल पर व्यापक हिंसा की थी।
बता दें कि ट्रंप को अपनी ही पार्टी में राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में कड़ी टक्कर मिल रही है।