City Headlines

Home » भारत के पहले 3डी-मुद्रित डाकघर भवन का अश्विनी वैष्णव ने बेंगलुरु में किया उद्घाटन

भारत के पहले 3डी-मुद्रित डाकघर भवन का अश्विनी वैष्णव ने बेंगलुरु में किया उद्घाटन

by Sanjeev

नई दिल्ली । केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बेंगलुरु में भारत के पहले 3डी प्रिंटिंग तकनीक से निर्मित डाकघर का उद्घाटन किया। 1100 वर्ग फुट के 3डी-प्रिंट डाकघर भवन का उद्घाटन बेंगलुरु के उल्सूर बाजार के पास कैम्ब्रिज लेआउट में किया गया है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने कई नई प्रौद्योगिकियां विकसित की हैं। इसी के तहत 3डी-प्रिंटेड इमारत का निर्माण एक महत्वपूर्ण पहल है।अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा कि यह सब इसलिए संभव है, क्योंकि देश के पास एक ऐसा नेतृत्व है जो निर्णायक है और उसे हमारे लोगों की क्षमताओं पर भरोसा है।
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री वैष्णव ने कहा कि यह शहर हमेशा भारत की एक नई तस्वीर पेश करता है। वैष्णव ने कहा कि इस 3डी-प्रिंट डाकघर भवन की नई तस्वीर ही आज भारत की भावना है, जिसके साथ देश आज प्रगति कर रहा है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.