City Headlines

Home » 100 करोड़ क्लब में रॉकी-रानी की एंट्री:रविवार को ₹13.50 करोड़ का कलेक्शन

100 करोड़ क्लब में रॉकी-रानी की एंट्री:रविवार को ₹13.50 करोड़ का कलेक्शन

2023 की छठी सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म बनी

by Sanjeev

मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का जलवा बरक़रार है।  बॉक्स ने 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार लिया है। फिल्म ने रविवार को 13.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म की टोटल कमाई 105.08 करोड़ रुपए हो गई है। रॉकी-रानी की प्रेम कहानी 2023 की छठी सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।
फिल्म की शानदार कमाई अभी जारी है। फिल्म को रिलीज हुए अभी दो हफ्ते भी नहीं हुए है। 11 अगस्त को दो फिल्में गदर 2 और ओएमजी 2 रिलीज होने वाली हैं। इसके बाद रॉकी-रानी की कमाई कैसी रहती है, यह देखना दिलचस्प होगा।
ट्रेड एनालिस्ट ने कहा- फिल्म की कमाई आंखें खोल सकती है
तरण आदर्श ने फिल्म का लेटेस्ट कलेक्शन शेयर करते हुए कहा- दूसरे शनिवार-रविवार को फिल्म की कमाई उन लोगों की आंखें खोल देगी जो फिल्म को पहले दिन के कलेक्शन के हिसाब से हल्के में ले रहे थे। फिल्म की कमाई दर्शाती है कि अच्छे कलेक्शन के लिए आपको किसी हॉलीडे और फेस्टिवल की जरूरत नहीं है।
बता दें कि रॉनी-रॉकी ने बिना किसी छुट्टियों के इतनी अच्छी कमाई की है। फिल्म को लंबा वीकेंड भी नहीं मिला था। रॉकी-रानी ने दिखाया कि अगर कंटेंट में दम हो तो बिना किसी छुट्टी और त्योहार के भी फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं।
100 करोड़ कमाने वाली 2023 की छठी फिल्म बनी रॉकी-रानी
इस साल सिर्फ कुछ ही हिंदी फिल्में हैं, जिसने 100 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन किया है। शाहरुख खान की पठान ने तो इतिहास रचते हुए 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। वहीं एक छोटे बजट में बनी फिल्म द केरला स्टोरी ने 239.05 करोड़ रुपए कमा लिए थे।
रणबीर कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार ने 147.28 करोड़ रुपए का लाइफटाइम कलेक्शन किया है। भारी-भरकम बजट में बनी फिल्म आदिपुरुष ने 147.86 करोड़ का बिजनेस किया था। सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान 109.29 करोड़ रुपए के साथ पांचवें नंबर पर है। अब इस लिस्ट में रॉकी-रानी की भी एंट्री हो गई है।
178 करोड़ में बनी है फिल्म, 160 करोड़ रिलीज के पहले कमाए
फिल्म ने 10 दिन में 105 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म का टोटल बजट तकरीबन 178 करोड़ रुपए है। इस हिसाब से फिल्म ने अपना बजट तकरीबन-तकरीबन निकाल लिया है।
फिल्म ने अब तक डिजिटल राइट्स से 80 करोड़ और सेटेलाइट राइट्स से 50 करोड़ कमाए
इसके अलावा मेकर्स ने इसके म्यूजिक राइट्स को 30 करोड़ रुपए में बेचा है। इन सबको मिलाकर अब तक 160 करोड़ की रिकवरी हो चुकी है। इस हिसाब से फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही 90% बजट की रिकवरी कर ली थी। इसके अलावा बॉक्स ऑफिस से भी फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.