City Headlines

Home » Viral Video: मुंबई के कॉन्स्टेबल ने बांसुरी पर बजाई ‘संदेश आते हैं’ की धुन, वीडियो देख मंत्रमुग्ध हुई जनता

Viral Video: मुंबई के कॉन्स्टेबल ने बांसुरी पर बजाई ‘संदेश आते हैं’ की धुन, वीडियो देख मंत्रमुग्ध हुई जनता

by City Headline

देश में हुनरबाजों (Talented People) की कोई कमी नहीं है. यहां तक कि हमारी पुलिस फोर्स में भी हिडन टैलेंट वाले कई लोग मौजूद हैं. अब आप कहेंगे कि हमें यह कैसे पता चला. दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के एक कॉन्स्टेबल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें कॉन्स्टेबल 1997 की फिल्म ‘बॉर्डर’ के गाना ‘संदेशे आते हैं…’ (Sandese Aate Hai) को बांसुरी की धुन पर बजाता हुआ नजर आता है. वीडियो में दिख रहे पुलिसवाले के नाम के बारे में तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन जिस तरह से कॉन्स्टेबल ने बांसुरी पर यह धुन बजाई है, वह निश्चित तौर पर आपके दिल को भी सुकून देगी.

इस वीडियो को ट्विटर पर @WadalaForum नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. दो मिनट से ज्यादा की इस क्लिप को 8 मई को अपलोड किया गया था. जिसे इंटरनेट की पब्लिक का भरपूर प्यार मिल रहा है. लोग इस वीडियो को बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन के मुताबिक, यह वीडियो मुंबई के वडाला में रफी अहमद किदवई मार्ग पर रिकॉर्ड किया गया था. तो आइए सबसे पहले देखते हैं ये वीडियो.

कॉन्स्टेबल ने बांसुरी की धुन पर बजाया ‘संदेशे आते हैं’ गाना

Sunday Street at RAK MARG WADALA WEST#sundaystreets #sundaystreetswadala #wadala @sanjayp_1 @mumbaimatterz @MumbaiPolice @cycfiroza pic.twitter.com/iylAP6Ztt7

— Wadala Matunga Sion Forum (@WadalaForum) May 8, 2022

वीडियो को अब तक 34 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि पोस्ट को 1 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, वीडियो पर लोग लगातार अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘कमाल का टैलेंट…लगे रहो मुंबई पुलिस.’ वहीं, दूसरे यूजर का कहना है, ‘वर्दी में भी पुरुषों के दिल और भावनाएं होती हैं. कृष्ण की बांसुरी से व्यक्त हुई मधुर प्रतिभा.’ एक अन्य यूजर का कहना है, ‘ये तो सुपर डुपर है.’

लोगों की प्रतिक्रिया

Superb ….. Its always good to see the other side of these solid tough , hard working men in uniform

— Vivek Singh (@Vivek_Raghav040) May 8, 2022

Super Duper

— Sion Welfare Forum & Sion Matunga Wadala Forums (@SionForum) May 8, 2022

Men in uniform do have heart and emotions. A sweet talent conveyed through sweetest form Krishnas flute. Carry on Bro. Eagerly wait for some more

— Ritesh (@riteshjatt) May 8, 2022

It is really a good opportunity for all of them to show/ prove their talent in public.
Best wishes to the cop

— Suresh Iyer (@SureshI85694517) May 8, 2022

बता दें ‘संदेश आते हैं…’ फिल्म बॉर्डर का गाना है, जिसमें सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और अक्षय खन्ना ने अभिनय किया है. गाने को सोनू निगम और रूप कुमार राठौड़ ने आवाज दी है. संगीत अनु मलिक ने दिया है.

Leave a Comment

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.

Generated by Feedzy