अभिजित मुहूर्त – 11:32से 12:24 तक ।
राहु काल – 12:01से 01:31बजे दिन तक रहेगा ।
दिशाशूल – पश्चिम दिशा ।
व्रत / पर्व – अनन्त चतुर्दशी व्रत एवम् व्रत की पूर्णिमा ।
राशि फल —
मेष – कार्य क्षेत्र में लाभ मिलेगा ।
वृष-भूमि वाहन का लाभ लाभ ।
मिथुन – आकस्मिक लाभ , ऋण न लें।
कर्क – जलीय रोग से कष्ट , अनावश्यक व्यय ।
सिंह – व्यापार में लाभ ।
कन्या – गुप्त शत्रु से हानि ।
तुला -सुख लाभ ।
वृश्चिक – पराक्रम वृद्धि से लाभ , निवेश करें ।
धनु – आय में वृद्धि ।
मकर – व्यर्थ का खर्च होगा ।
कुम्भ – लम्बी योजना बनेगी ।
मीन – मित्र से लाभ सम्भव है ।
विशेष – पंचांग का गणित काशी के पंचांग से एवं राशि फल चन्द्रमा के गोचर पर आधारित है ।