City Headlines

Home » साकेत कोर्ट ने आफताब की पुलिस कस्टडी 4 दिन बढ़ाई

साकेत कोर्ट ने आफताब की पुलिस कस्टडी 4 दिन बढ़ाई

पुलिस ने कहा कि आफताब की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल हथियार, श्रद्धा का फोन, वारदात के वक्त पहने गए कपड़े और कई अन्य चीजें बरामद करनी है

by City Headline

नई दिल्ली। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने सनसनीखेज श्रद्धा मर्डर केस के आरोपित आफताब की पुलिस हिरासत चार दिनों के लिए और बढ़ा दी है। आज आफताब की पुलिस हिरासत खत्म हो रही थी, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। आज आफताब को कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेश किया गया। दिल्ली पुलिस ने कहा कि अभी श्रद्धा के शव के अंगों को ढूंढ़ा जा रहा है। इसके लिए मैदानगढ़ी और मेहरौली के जंगलों में तलाशी करनी है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि आफताब की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल हथियार, श्रद्धा का फोन, वारदात के वक्त पहने गए कपड़े और कई अन्य चीजें बरामद करनी है। जिसके लिए उसकी रिमांड की जरूरत है।

साकेत कोर्ट ने 21 नवंबर को आरोपित आफताब का पोलिग्राफ टेस्ट करने की अनुमति दे दी थी। उसके पहले साकेत कोर्ट ने आफताब का नार्को टेस्ट करने का आदेश दिया था। 17 नवंबर को कोर्ट ने आफताब की पुलिस हिरासत पांच दिनों के लिए बढ़ा दी थी।आफताब पर श्रद्धा की हत्या कर करीब तीस टुकड़े करने का आरोप है। उसके शव के टुकड़ों को फ्रिज में रख कर अलग-अलग ले जाकर फेंकता था। पुलिस ने आफताब की निशानदेही पर श्रद्धा के कई अंगों को बरामद किया है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.