नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन जेल में बंद है। जेल से मंत्री सत्येंद्र जैन का सीसीटीवी फुटेज लीक हो गया था। जेल से हुई वीडियो लीक मामले को लेकर सत्येंद्र जैन ने अपने वकील के द्वारा राउस एवेन्यू कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। कोर्ट में दाखिल इस याचिका को आज वापस ले लिया गया।
सत्येंद्र जैन ने ईडी पर जेल का वीडियो लीक करने का आरोप लगाते हुए अवमानना अर्जी दायर की थी। जैन की तरफ से कहा गया था कि कोर्ट को अंडरटेकिंग देने के बावजूद ईडी ने सीसीटीवी वीडियो लीक किया। जैन ने कहा था कि सीसीटीवी वीडियो लीक कर ईडी ने कोर्ट के आदेश की अवमानना की है। सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल में बॉडी मसाज कराते वीडियो वायरल हो गया था। ये वीडियो 13 सितंबर का बताया जा रहा है। वीडियो बीजेपी नेताओं ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था। आज सत्येंद्र जैन की ओर से वकील मोहम्मद इरशाद और ऋषिकेश कुमार ने कहा कि उन्हें जैन की ओर से याचिका वापस लेने का निर्देश मिला है। सत्येंद्र जैन की ओर से पेश वकील ने कोर्ट को बताया था कि इसके लिए वह दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे।