बाराबंकी
शासन की ओर से जिले के प्रभारी बनाए गए कारागार व होमगार्ड राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) धर्मवीर प्रजापति ने रविवार को जिले में प्रवास किया। लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने जेलों में सुधार के दावे किए। बताया कि जेलों में गायत्री व महामृत्युंजय मंत्र का जाप कराने के निर्देश दिए गए हैं। इससे कैदियों के मन को शांति मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि जेलों में बंद बुजुर्ग व निशक्त कैदियों को छोड़ने के संबंध में भी सरकार विचार कर रही है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि गरीबों, वंचितों, शोषितों, महिलाओं व किसानों को समर्पित मोदी-योगी सरकार संकल्प पत्र में किए गए सभी वादों को शीघ्र पूरा करेगी। कलेक्ट्रेट के लोक सभागार में मंत्री ने विकास कार्यों की समीक्षा की। गुणवत्ता के साथ समय से कार्यों को पूरा कराने का निर्देश दिया। गंगा देवी के घर खाई तरोई की सब्जी इसके बाद नगर के मुहल्ला ग्रीडगंज में पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास, राशन आयुष्मान कार्ड सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों से भी बात की। अनुसूचित जाति की गंगा देवी के आवास पर पहुंचकर भोजन किया।
देवा प्रभारी मंत्री ने देवा ब्लाक के ग्राम पवैयाबाद में चौपाल लगाकर विकास कार्यों की जानकारी ली। ओपन जिम, पंचायत घर, सीएचसी, पब्लिक एड्रेस सिस्टम का निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर में लगे झूले का भी आनंद लिया। प्रधान ज्योत्सना मौर्य को सराहा। अन्य गांवों में भी इसी तरह विकास कार्य कराने के निर्देश डीएम आदर्श सिंह व सीडीओ एकता सिंह सहित अन्य अधिकारियों को दिए।
जनता के प्रति व्यवहार ठीक रखने के लिए अधिकारियों को सचेत किया। जल संरक्षण व स्वच्छता में सहयोग के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया। मंत्री ने सीएचसी देवा का निरीक्षण किया और ग्राम मऊजानी पुर में हर घर पेयजल परियोजना का शिलान्यास भी किया। इस दौरान सांसद उपेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक कुशमेश, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, विधायक दिनेश रावत, एमएलसी अंगद सिंह व पूर्व विधायक शरद अवस्थी, नवीन सिंह राठौर, रचना श्रीवास्तव, प्रमोद तिवारी, मनोज वर्मा, विजय आनंद वाजपेई, संदीप गुप्ता, आशुतोष अवस्थी, प्रमुख धर्मेंद्र यादव, बीडीओ राम आसरे वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।