City Headlines

Home » दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फर्जी टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी चलाने वाले एक गिरोह का ‘पर्दाफाश’ किया

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फर्जी टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी चलाने वाले एक गिरोह का ‘पर्दाफाश’ किया

क्राइम ब्रांच टीम ने 300 से अधिक पासपोर्ट जब्त किए

by City Headline
नई दिल्ली। फर्जी वीजा और पासपोर्ट बनाने वाले एक गिरोह को पकड़ा है। क्राइम ब्रांच की टीम ने आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पांच लाख रुपये की नकदी सहित पासपोर्ट और वीजा बनाने में सहायक सामान को भी बरामद किया है। बरामद पासपोर्ट में बांग्लादेश और नेपाल के पासपोर्ट भी शामिल हैं।
डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में फर्जी टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी चलाने वाले एक गिरोह को द्वारका क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान बलदेव राज उर्फ गुरुजी के रूप में की गई है। यह आरोपित पंजाब में सत्संग और प्रवचन का भी काम करता है। इनके पास से  दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फर्जी बैंक स्टैंप, कंप्यूटर, लैपटॉप, और एप्पल आईपैड बरामद किया है।

वलदेव राज के आलावा दूसरे आरोपित का नाम शिव राम कृष्ण, सुनील बिष्ट, नंदा बलदेव जोशी, हंस मदान, पंकज कुमार शुक्ला, बलिहार सिंह और कुलदीप सिंह के रूप में की गई है। आरोपित पंजाब, गुजरात, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश से विदेश जाने की इच्छा रखने वाले युवाओं को टारगेट बनाते थे। मामले की जांच से जुड़े इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने 300 से अधिक पासपोर्ट जब्त किए हैं, जिनके नाम पर वीजा लिया जाना था। इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि आरोपित पीड़ितों से वीजा और पासपोर्ट के 50 हजार से लेकर एक लाख तक की वसूली करते थे। उन्हें फर्जी वीजा एवं पासपोर्ट दे दिए जाते थे, जिसके बाद कई बार विदेश अधिकारी उन्हें गिरफ्तार कर डिटेंशन सेंटर में भी भेज दिया करते थे। पुलिस टीम ने बताया कि वह विदेश मंत्रालय से भी संपर्क कर इस मामले से जुड़े पीड़ितों की पहचान कर रहे हैं।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.