City Headlines

Home » 195 जेलों में बंद कैदियों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा दी थी, और उनमें से कितने पास हुए, इसकी जानकारी निम्नलिखित है।

195 जेलों में बंद कैदियों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा दी थी, और उनमें से कितने पास हुए, इसकी जानकारी निम्नलिखित है।

by Nikhil

प्रयागराज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी किये। इसमें खास बात यह है कि जेलों में बंद कैदियों ने भी परीक्षा दी और उनमें से अच्छे परिणाम प्राप्त किए। इन कैदियों में से 10वीं की परीक्षा देने वाले 97.80 प्रतिशत और 12वीं की परीक्षा देने वाले 82.86 प्रतिशत कैदी पास हुए। इसमें गाजियाबाद, आगरा, लखनऊ, मथुरा, रामपुर, और बरेली जेल से भी कई कैदियों ने परीक्षा में भाग लिया और पास होकर अच्छे परिणाम प्राप्त किए।

यूपी बोर्ड की प्रेस रिलीज के अनुसार, प्रदेश के 30 जनपदों में जेलों में बंद 91 कैदियों ने 10वीं की परीक्षा में भाग लिया और उनमें से 89 कैदी पास हो गए। इस तरह 97.80 प्रतिशत कैदियों ने 10वीं की परीक्षा पास की। साथ ही, 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 105 कैदी शामिल हुए और उनमें से 87 पास हुए, जिससे 82.86 प्रतिशत कैदी उत्तीर्ण हुए।

इस बारे में यूपी बोर्ड के रिजल्ट के साथ ही यह भी स्पष्ट हुआ कि सीतापुर जनपद से सबसे ज्यादा कैदियों ने परीक्षा में भाग लिया और उनमें से अधिकांश पास हो गए। इस विषय पर शनिवार को यूपी बोर्ड के रिजल्ट घोषित किये गए जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि 10वीं कक्षा की टॉप तीन जगहों पर छात्राओं ने प्रदर्शन किया है। इसमें सीतापुर जनपद की प्राची निगम ने 98.50 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही 12वीं कक्षा की परीक्षा में सीतापुर जनपद के ही शुभम वर्मा ने 97.80 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.