मनीष शर्मा की सलमान खान (Salman Khan), कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘टाइगर 3’ अब लगभग पूरी हो चुकी है. टाइगर 3 के बाद अब दबंग खान के पास फरहाद सामजी की ‘कभी ईद कभी दिवाली’ (Kabhi Eid Kabhi Diwali) की फिल्म भी पाइपलाइन में है. पिंकविला की रिपोर्ट की माने तो सलमान खान अपनी इस बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ की शूटिंग 15 मई से शुरू करने वाले हैं. इस शूट का पहला लोकेशन भी तय हो चुका है. हालांकि इस फिल्म की शूटिंग और लोकेशन के बारें में सलमान खान या फिर फिल्म की टीम की तरफ से किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
जल्द ही शुरू होगी शूटिंग
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सलमान मुंबई में ‘कभी ईद कभी दीवाली’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. इससे जुडी प्री-प्रोडक्शन औपचारिकताओं पर फरहाद की टीम ने काम शुरू कर दिया है और फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए सभी काफी उत्साहित हैं. सलमान खान न सिर्फ इस फिल्म में एक्टिंग करने वाले हैं, बल्कि वह इस फिल्म को प्रोड्यूस भी करेंगे. सलमान के अलावा बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी इस फिल्म का प्रमुख हिस्सा होंगी.
काफी मनोरंजक होगी यह फिल्म
पिंकविला के साथ एक विशेष बातचीत में, फरहाद ने यह पुष्टि की थी कि उनकी फिल्म 30 दिसंबर, 2022 को रिलीज होगी. इस बारें में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि 2001 में, सलमान खान पहले व्यक्ति थे जिन्होंने मेरे काम पर ध्यान दिया. मैं हमेशा कहता हूं कि उन्होंने ही मुझे इस इंडस्ट्री में लाया. सलमान के साथ मेरा रिश्ता एक निर्देशक और एक्टर के रिश्ते से काफी बढ़कर है.” सलमान खान की आने वाली फिल्म के बारें में जानकारी देते हुए निर्देशक ने यह कहा था कि उनकी आने वाली एक बेहतरीन एंटरटेनर होगी, जिसमें भरपूर एक्शन, कॉमेडी, रोमांस होगा.
रियलिटी शोज और फिल्मों को बैलेंस करते हैं सलमान खान
सलमान खान फिल्मों के साथ साथ बिग बॉस जैसा बड़ा रियलिटी शो में होस्ट करते हैं. इस शो के लिए वह 4 महीने का वक्त देते हैं. ऐसे में साल भर में उन्हें फिल्म और रियलिटी शो के बीच अपने शेड्यूल को एडजस्ट करना पड़ता है. एक एक्टर और होस्ट होने के साथ साथ सलमान खान एक सफल प्रोड्यूसर भी हैं. फिल्मों के साथ साथ वह टीवी पर भी कई रियलिटी शोज खुद ‘सलमान खान फिल्म्स’ के बैनर तहत प्रोड्यूस करते हैं. कपिल शर्मा शो और रणवीर सिंह का ‘द बिग पिक्चर’ के सलमान खान खुद निर्माता हैं.