City Headlines

Home education 12वीं के बोर्ड एग्जाम में किया गया RRR का जिक्र, बच्चों से पूछा गया Jr NTR से जुड़ा सवाल

12वीं के बोर्ड एग्जाम में किया गया RRR का जिक्र, बच्चों से पूछा गया Jr NTR से जुड़ा सवाल

by City Headline

अगर इतिहास या युद्ध के नायकों पर बनी कोई फिल्म हो या फिर अतीत के किसी स्थायी प्रभाव वाली कोई बड़ी घटना को थिएटर्स में दिखाया जाए तो ऐसी कहानी को ख्याति मिलनी तय है। ऐसा ही एसएस राजामौली की हालिया फिल्म ‘आरआरआर’ के साथ भी हुआ है। फिल्म को रिलीज हुए 50 दिन हो रहे हैं, लेकिन इसे लेकर लोगों में क्रेज बरकरार है।

भले ही केजीएफ 2 यंगस्टर्स के बीच छाई हुई हो लेकिन RRR को परिवार के लोग भी देखने पहुंचे, जो कि देश भक्ति की अलख जगाती है। अब इस फिल्म के किरदार का जिक्र बोर्ड एग्जाम में भी सुनने को मिला। राजामौली निर्देशित बाहुबली ने लोगों के जहन में लंबे समय तक एक सवाल छोड़ा था कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था? जबकि आरआरआर से जुड़े एक सवाल का जिक्र तो बोर्ड एग्जाम में भी हुआ है। जी हां, कुछ वेब रिपोर्टों के अनुसार, फिल्म ने तेलंगाना स्टेट इंटरमीडियट एग्जामिनेशन पेपर में जगह बनाई है।

एग्जाम पेपर में ‘आरआरआर’ से जूनियर एनटीआर की कोमाराम भीम की भूमिका के बारे में एक सवाल पूछा गया था। यहां हम आपको वो प्रश्न भी बता रहे हैं जिसका जवाब बच्चों को परीक्षा में देना था। ये सवाल इंग्लिश के पेपर में पूछा गया था.

अब, आप फिल्म ‘आरआरआर’ में कोमाराम भीम के अवतार में जूनियर एनटीआर का प्रदर्शन देख चुके हैं फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद अब आप इमेजिन करिए कि आपको एक टीवी चैनल में बतौर रिपोर्टर जूनियर एनटीआर से एक सवाल करने का मौका मिल रहा है

Leave a Comment