फतेहपुर
बिहार से गांजा लेकर दिल्ली जा रहे तस्कर को खागा पुलिस ने मझिलगांव के समीप हाईवे से चेकिंग के दौरान धर दबोचा है। तस्कर की वैगनआर कार की तलाशी लेने पर पुलिस को 76 किग्रा गांजा मिला।
बता दें कि हत्थे चढ़े तस्कर ने पुलिस के समक्ष बताया कि गांजा पहुंचाने में उसे 40 हजार रुपये मिला है, इसके अलावा उसे कुछ नहीं मालूम। पुलिस ने कार सीज कर तस्कर चालक के विरुद्ध एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्यवाही कर रही है।
इसी के साथ ही हत्थे चढा तस्कर सुमन कुमार बिहार प्रांत के बेगूसरांय जिले के थाना तेघंड़ा के गांव ताजपुर का रहने वाला है।