बहराइच
हाइटेंशन तार की चपेट में बरातियों से भरी बस आ गई। करंट लगने से परिचालक झुलस गया। गनीमत इतनी ही रही अन्य बराती बाल-बाल बच गए। श्रावस्ती के मल्हीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रताहिया जैतापुर गांव से रिसिया थाना क्षेत्र के शेखनपुरवा आ रही बरातियों की बस बुधवार रात नौ बजे के करीब चनैनी-मल्ही चौराहा संपर्क मार्ग के बीच स्थित भट्ठे के समीप झूल रहे हाइटेंशन तार की चपेट में आ गई।
बस के दरवाजे पर खड़ा परिचालक मल्हीपुर निवासी संजय सोनी करंट लग जाने से झुलस गया। बस में बैठे अन्य बराती बाल-बाल बच गए। नवाबगंज-बहराइच मार्ग पर झूल रहे हाइटेंशन तार को लेकर रात में ही ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण तुफैल अहमद ने बताया कि उप केंद्र नवाबगंज सहित पावर कार्पोरेशन के अधिकारियों को काल कर घटना से अवगत कराना चाहा, लेकिन किसी ने रिसीव नहीं किया।
इससे नाराज बरातियों दिलबहार, संजय सोनी, जगत राम, बधाई लाल, सुरेश कुमार, अयोध्या प्रसाद, दिनेश कुमार, सियाराम, ज्वाला प्रसाद, रमेश प्रजापति, विनोद वर्मा आदि ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। उप केंद्र मटेरा के प्रभारी शहाबुद्दीन के पास फोन लगाया, लेकिन उन्होंने काल रिसीव नहीं किया।
रुपईडीहा थाना के निधिनगर गांव से लौट रही बरातियों से भरी बस लखैया मोड़ के पास हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। पूरे बस में करंट उतर आया। बस से नीचे उतरते समय भवनियापुर मल्हीपुर निवासी 65 वर्षीय बच्छराज करंट की चपेट में आ गए, इससे उनकी मौत हो गई थी। थुकैला निवासी 50 वर्षीय रंगीलाल व निधिनगर निवासी 25 वर्षीय कृपाराम गंभीर रूप से झुलस गए।
जहां बीती रात दुर्घटना हुई, वहां एक वर्ष पूर्व भी ट्रैक्टर-ट्राली हाइटेंशन तार की चपेट में आकर जल चुकी है। ट्रक में करंट लगने से खलासी की मौत चार माह पूर्व हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार विद्युत उपकेंद्र नानपारा के अभियंता से इस संबंध में शिकायत की जाती है, लेकिन तारों को ऊंचा नहीं किया जा रहा है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।