City Headlines

Home Lucknow हज यात्रियों को इस डेट तक जमा करानी होगी पहली किस्त

हज यात्रियों को इस डेट तक जमा करानी होगी पहली किस्त

by City Headline

लखनऊ

हज कमेटी आफ इंडिया ने चयनित हज यात्रियों को शेष धनराशि की प्रथम किस्त के रूप में 1.20 लाख रुपये 19 मई तक जमा करने के निर्देश दिए हैं। यह धनराशि हज कमेटी आफ इंडिया मुंबई की वेबसाइट पर ऑनलाइन भी जमा की जा सकती है।

उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि हज कमेटी आफ इंडिया मुंबई के स्टेट बैंक आफ इंडिया व यूनियन बैंक आफ इंडिया में संचालित खाते में किसी भी शाखा से कोर बैंकिंग के माध्यम से बैंक रेफरेंस नंबर के साथ जमा कर सकते हैं। अंतिम किस्त हवाई किराया व सऊदी अरब में विभिन्न खर्चों की जानकारी प्राप्त होने बाद उपलब्ध कराई जाएगी। इस बार सभी यात्रियों को उनका बैग उनके घर के पते पर भेजा जाएगा।

इसी बैग में यात्री अपना सामान रखकर हज यात्रा पर जाएंगे। हज यात्री अग्रिम धनराशि जमा करने के बाद पे-इन-स्लिप की एक प्रति उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के कार्यालय में जमा कर दें अन्यथा सीट निरस्त हो सकती है। जो हज यात्री किन्हीं कारणों से या विदेश में होने के कारण पासपोर्ट नहीं जमा कर सके हैं, उनके पासपोर्ट राज्य हज समिति कार्यालय में 15 मई तक अवश्य जमा कर दें। ऐसा न करने पर उनका चयन निरस्त हो जाएगा।

Leave a Comment