नेटफ्लिक्स की सुपरहिट रही सीरीज ‘स्क्विड गेम’ की दीवानगी दुनियाभर में देखने को मिली थी। अब इस सीरीज का दूसरा सीजन भी जल्द ही रिलीज के लिए तैयार है। सीरीज के दूसरे सीजन का ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया है। नेटफ्लिक्स की सुपरहिट सीरीज के दूसरे सीजन में रोमांच बढ़ने वाला है। इस सीजन में प्लेयर ‘नंबर 456’ की धमाकेदार एंट्री हो रही है। सीरीज के ट्रेलर में ही रोमांच बढ़ता नजर आ रहा है। हालांकि अभी मेकर्स ने इसकी कहानी को ट्रेलर में छिपाने की कोशिश की है।
26 दिसंबर को रिलीज होगा दूसरा सीजन
स्क्विड गेम सीरीज का दूसरा सीजन 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया जाएगा। ये कोरियन सस्पेंस थ्रिलर ड्रामा पूरी दुनिया में हिट रहा था। अब इसका दूसरा सीजन भी बनकर तैयार है। फैन्स को इस सीजन का बेसब्री से इंतजार रहा था। सीरीज के पहले सीजन को लोगों ने पूरी दुनियाभर में प्यार दिया था। ये सीरीज सुपरहिट रही थी। अब इसका दूसरा सीजन भी रिलीज के लिए तैयार है। फैन्स भी इसको लेकर काफी उत्साहित हैं।
स्क्विड गेम सीज़न 2: की ये रहेगी स्टार कास्ट
ली जंग-जे के अलावा, स्क्विड गेम 2 में अभिनेता ली ब्यूंग-हुन, वाई हा-जून और गोंग यू सीज़न 1 की अपनी भूमिकाओं को दोहराते हुए दिखाई देंगे। नए कलाकारों में यिम सी-वान, कांग हा-नेउल जैसे लोकप्रिय कोरियाई कलाकार शामिल हैं। पार्क ग्यु-यंग, ली जिन-यूके, पार्क सुंग-हून, यांग डोंग-ग्यून, कांग ए-सिम, ली डेविड, चोई सेउंग-ह्यून, रोह जे-वोन, जो यू-री, और वोन जी भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।
2025 में आएगा फाइनल सीजन
कोरिया की सस्पेंस थ्रिलर ड्रामा सीरीज का दूसरा सीजन 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो जाएगा। इससे पहले 2021 में इसका पहला सीजन आया था। पहला सीजन ग्लोबली हिट रहा था। अब इसका दूसरा सीजन दिसंबर में आने वाला है। हालांकि अभी भी इसकी कहानी पूरी तरह खत्म नहीं होगी। सीरीज का फाइनल सीजन अगले साल नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल सकता है।