कैथेड्रल व डीपीएस इंदिरानगर 1-1 विद्यार्थी कोविड पॉज़िटिव पाए गए हैं। जिसके सम्बन्ध में स्कूल में सेनेटाइज़ेशन की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार कांटैक्ट ट्रेसिंग कराते हुए टेस्टिंग भी कराई जाएगी। दोनों स्कूलों को आगामी 2 दिनों के लिए बंद किया गया है ताकि स्कूलों को पूर्णतः विसंक्रमित किया जा सके।
जिलाधिकारी द्वारा आमजनमानस से अपील की गई की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। सार्वजनिक स्थानों, स्कूल बाज़ारों इत्यादि में निकलने से पहले मास्क का प्रयोग अवश्य करें। यदि किसी को कोविड संक्रमण के लक्षण प्रतीत होते है, तो तत्काल अपनी टेस्टिंग कराए। उक्त के अतिरिक्त कोविड सम्बंधित अधिक जानकारी/समस्या के लिए ICCC (इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एन्ड कमांड सेंटर) की हेल्पलाइन नम्बर 0522-4523000 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
आपको बता दें कि राजधानी के स्कूलों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। लॉ मार्टीनियर गर्ल्स कालेज में 2 छात्राएं और कैथड्रेल और डीपीएस में 1-1 छात्र कोरोना से संक्रमित हुआ है। साथ ही स्कूल में 100 लोगों के सैंपल जांच को भेजे गए हैं। राजधानी में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं।