नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी की देर रात एक जानलेवा हमला हुआ, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया। सैफ की सर्जरी की गई और मंगलवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इस हादसे के बाद सैफ अली खान के स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर कई अपडेट्स सामने आए हैं।
इसी बीच, सोशल मीडिया पर सैफ अली खान और क्रिकेटर विराट कोहली की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में विराट कोहली अस्पताल में सैफ अली खान से मिलने पहुंचे हैं और उनका हाल-चाल लेते हुए नजर आ रहे हैं।
फेसबुक यूजर Trisha Chanda ने इस तस्वीर को शेयर किया है, जिसमें विराट कोहली सैफ से मिलते हुए दिख रहे हैं। तस्वीर में दोनों का दोस्ताना अंदाज और विराट का सैफ के प्रति चिंता जाहिर कर रहा है। यह एक बहुत ही प्यारा पल था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस ने इसपर ढेर सारी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
सैफ अली खान की सेहत अब बेहतर है, और वह अपनी पूरी रिकवरी के बाद फिर से काम पर लौटने की योजना बना रहे हैं।