इस बार इन पांचों लोकसभा क्षेत्र में कुल 54 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इन पांचों सीटों पर कुल 98 लाख 60 हजार 377 वोटर हैं। कुल 9848 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
पांचों सीटों पर मतदान समाप्त
बिहार में तीसरे चरण की पांच लोकसभा सीटों पर मतदान समाप्त हो गया है। सुपौल में जदयू प्रत्याशी दिलेश्वर कामत और राजद प्रत्याशी चंद्रहास चौपाल, मधेपुरा में जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव और राजद प्रत्याशी डॉ. कुमार चंद्रदीप, खगड़िया में लोजपा (रा.) राजेश वर्मा और सीपीआई (एम) के संजय कुमार सिंह, अररिया में भाजपा के प्रदीप सिंह और राजद के शाहनवाज आलम, झंझारपुर में जदयू के रामप्रीत मंडल और वीआईपी के सुमन महासेठ के बीच कड़ी टक्कर हुई। शाम छह बजे तक कुल 60 प्रतिशत मतदान हुए।
बिहार में शाम पांच बजे तक कुल 56.01 प्रतिशत मतदान
निर्वाचन आयोग ने तीसरे चरण की पांच लोकसभा सीटों के लिए शाम पांच बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है। सुपौल में 58.91 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद अररिया में सबसे अधिक 58.57 प्रतिशत, मधेपुरा में 54.92 प्रतिशत, खगड़िया में 54.35 प्रतिशत और झंझारपुर में 53.29 प्रतिशत मतदान हुआ है। कुल मतदान 56.01 प्रतिशत हुआ।
घर का काम निपटाकर निकलीं मतदान करने
अररिया, सुपौल, झंझारपुर, खगड़िया और मधेपुारा में महिला मतदाताओं के काफी उत्साह देखा जा रहा है। घर का काम निपटाकर कई महिलाओं मतदान करने निकलीं। मतदान के बाद उन्होंने ग्रुप सेल्फी ली औ अन्य महिलाओं से भी वोट की अपील की।
बिहार में दोपहपर तीन बजे तक कुल 46.69 प्रतिशत
निर्वाचन आयोग ने तीसरे चरण की पांच लोकसभा सीटों के लिए दोपहर तीन बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है। सुपौल में 48.58 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद अररिया में सबसे अधिक 48.98 प्रतिशत, मधेपुरा में 46.59 प्रतिशत, खगड़िया में 46.65 प्रतिशत और झंझारपुर में 42.94 प्रतिशत मतदान हुआ है। कुल मतदान 46.69 प्रतिशत हुआ।
सुपौल में मतदाताओं ने किया वोट बहिष्कार
सुपौल सदर प्रखंड के गोपालपुर सिरे पंचायत अंतर्गत गोपालपुर खुर्द के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार कर दिया है। प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर खुर्द स्थित बूथ संख्या 211 पर दोपहर तीन बजे तक महज दो वोट डाले गए हैं। दोनों वोटर विद्यालय में ही एमडीएम रसोइया के रूप में कार्यरत है। हालांकि डीएम कौशल कुमार ने ग्रामीणों से बातचीत कर वोटिंग सुनिश्चित कराने की बात कही है। आपको बता दें कि गोपालपुर खुर्द गांव कोसी तटबंध के इलाके में अवस्थित है। यह गांव सहरसा और मधुबनी जिला की सीमा पर अवस्थित है। हमारे संवाददाता केशव कुमार ने ग्राउंड जीरो का जायजा लिया।
वोट करने पैतृक गांव पहुंचे चिराग पासवान
लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हाजीपुर से लोकसभा प्रत्याशी चिराग पासवान मंगलवार को अपने पैतृक गांव अलौली के शहरबन्नी पहुंचे। जहां उन्होंने मतदान किया। इस दौरान चिराग ने लोगों से वोट करने की अपील करते हुए कहा कि मतदान प्रतिशत इस बार बढ़ेगा। लोग अच्छे भविष्य के लिए अपना मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें।