City Headlines

Home Uncategorized सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार, 800 लोगों में सुनी केवल 100 की फरियाद

सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार, 800 लोगों में सुनी केवल 100 की फरियाद

by City Headline

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह जनता दरबार लगाया। हालांकि अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से गुहार लगाने करीब 800 लोग गोरखनाथ मंदिर पहुंचे गए। यह देख मंदिर प्रबंधन और प्रशासान के लोग सकते में आ गए। हालांकि करीब इनमें से 100 लोगों से मुख्यमंत्री ने मिलकर उनकी फरियाद सुनी।

साथ ही और मौके पर मौजूद अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। वहीं, अन्य फरियादियों से वहां मौजूद अधिकारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। सुबह 6 बजे से ही गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम और यात्री निवास में फरियादियों की काफी भीड़ जमा हो गई थी। हालांकि इसे लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों को कड़े शब्दों में फटकार भी लगाई है।

सीएम योगी ने कहा कि अगर थानों और अन्य अधिकारियों के यहां समस्याओं को निस्तारण हो रहा होता, तो यहां इतनी भीड़ क्यों आती। योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर किसी के साथ न्याय होना चाहिए। इनमें सबसे अधिक लोग जमीन के विवाद का मामला लेकर पहुंचे थे। इसके अलावा बहुत से इलाज के लिए धन देने की सिफारिश कर रहे थे।

Leave a Comment