City Headlines

Home education सीएम गहलोत ने मनसुख मांडविया को पत्र लिख छात्रहित में की ये प्रमुख मांग

सीएम गहलोत ने मनसुख मांडविया को पत्र लिख छात्रहित में की ये प्रमुख मांग

by City Headline

राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखा है। इस पत्र में सीएम ने मांडविया से प्रतापगढ़ एवं जालोर में राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रस्तावों को शीघ्र मंजूरी देने की बात की है। साथ ही राजसमन्द जिले के लिए नवीन राजकीय मेडिकल कॉलेज हेतु प्रावधानों में आवश्यक संशोधन करने का भी आग्रह किया है।

आपको बता दें कि सीएम ने भारत सरकार के स्तर पर लंबित प्रतापगढ़ एवं जालोर जिला मुख्यालयों पर नवीन मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए प्रस्तावों को केन्द्रीय प्रवर्तित योजना के अंतर्गत स्वीकृति प्रदान करने तथा योजना के प्रावधानों में राजसमन्द जिले के लिए शिथिलता प्रदान करने का अनुरोध किया है।

इसी के साथ ही सीएम ने पत्र में लिखा है कि राजस्थान के प्रतापगढ़,जालोर,राजसमन्द जिले में राजकीय मेडिकल कॉलेज नहीं हैं। प्रतापगढ़, जालोर की डीपीआर बना कर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के पास पहले ही प्रस्ताव प्रस्तुत कर दिया गया था, परंतु इन प्रस्तावों को अभी तक स्वीकृत नहीं किया गया है।

केन्द्रीय प्रवर्तित योजना के प्रावधान के मुताबित नया मेडिकल कॉलेज उन्हीं जिलों में स्वीकृत किया जा सकता है, जहां पहले से कोई सरकारी या प्राइवेट मेडिकल कॉलेज स्थापित नहीं हो। इस प्रावधान की वजह से जिस जिले में प्राइवेट कॉलेज है, उस जिले के बच्चों को राजकीय मेडिकल कॉलेज की सुविधा से वंचित होना पड़ता है।

Leave a Comment