अयोध्या
सरयू नदी में हो रहे हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार तीसरे दिन फिर रामनगरी में स्नान करते समय एक युवक डूब गया। दुख की बात यह है कि इसबार डूबने से युवक की मौत हो गई। जलपुलिस एवं राज्य आपदा मोचन बल ने युवक को नदी से तो बाहर निकाल लिया, लेकिन गंभीरावस्था में जिला अस्पताल पहुंचने पर युवक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान बिहार के सीवान जनऊर निवासी 20 वर्षीय अजय कुमार के रूप में हुई है। अजय कुमार अपने स्वजन के साथ अयोध्या में दर्शन-पूजन के लिए आए थे। लक्ष्मणघाट पर स्नान करते समय उनके परिवार का एक सदस्य गहरे पानी में जाने की वजह से डूबने लगा। उन्हें बचाने के लिए अजय ने भी नदी में छलांग लगा दी। अजय के प्रयास से उनके पारिवारिक सदस्य की जान तो बच गई, लेकिन अजय डूब गए।
बता दें कि गश्त पर उपस्थित जल पुलिस एवं एसडीआरएफ के जवानों ने प्रयास कर अजय को बाहर निकाल लिया, लेकिन उनका हालत गंभीर थी। स्वजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां अजय ने दम तोड़ दिया। जल पुलिस के प्रभारी आरपी मौर्य ने बताया कि इन दिनों नदी का पानी कम हुआ है, जिसके कारण कटान हुई है। नदी में निर्धारित स्थान से आगे जाकर स्नान करते समय हादसा होने का खतरा रहता है।
इसलिए बार-बार लोगों को जागरूक किया जाता है कि नदी में ज्यादा आगे जाकर स्नान न करें। जगह-जगह चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं। विगत तीन दिनों के भीतर सात से आठ लोगों को डूबने से बचाया जा चुका है। श्रद्धालुओं से आग्रह है कि वह नदी में स्नान करते समय सावधानी बरतें और दिशा-निर्देशों का पालन करें।