सीतापुर
जिला जेल में बंद सपा विधायक आजम खां से मुलाकातों का दौर जारी है। सोमवार को कांग्रेस के नेता प्रमोद कृष्णन सपा विधायक से मिलने सीतापुर जेल पहुंचे। कांग्रेसी नेता दोपहर ठीक 12 बजे जेल परिसर में दाखिल हुए। बता दें कि उनके साथ कांग्रेस से सदर विधानसभा उम्मीदवार रही समीना सफीक भी जेल आई।
आजम खां ने प्रमोद कृष्णन से अकेले ही मुलाकात करने की रजामंदी दी। इसके बाद कांग्रेसी नेता जेल के अंदर चले गए। इससे कुछ दिन पहले प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने आजम खान से मुलाकात की थी। शिवपाल करीब वक घन्टे तक आजम के साथ रहे। यह मुलाकात उस समय हुई जब आजम के खेमे में अखिलेश को लेकर नाराजगी की बातें सामने आ रही है।
आपको बता दें कि सोमवार को जिला जेल पहुंचे कांग्रेस के नेता प्रमोद कृष्णन की मुलाकात के भी मायने तलाशे जा रहे हैं। रविवार को सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा जिला जेल पहुंचे थे। सपा विधायक ने आजम के मुलाकात का काफी प्रयास किया। आजम खां के इन्कार के बाद रविदास मेहरोत्रा को बैरंग वापस जाना पड़ा था।