सपा ने बदांयू से उम्मीदवार घोषित किया है। यहां पर आदित्य यादव को टिकट दिया गया है, जो कि शिवपाल सिंह के बेटे हैं। साथ ही, सुल्तानपुर से भी उम्मीदवार की घोषणा की गई है। अब यहां से राम भुआल निषाद सपा के प्रत्याशी बनेंगे। पहले इस सीट पर भीम निषाद पार्टी के प्रत्याशी थे। आज दोपहर में सपा ने सात उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।
पिछले रविवार को, समाजवादी पार्टी ने अपनी 10वीं सूची में सात प्रत्याशियों का ऐलान किया। इसमें, जौनपुर से पूर्व के परिवार कल्याण मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा को मैदान में उतारा गया है, जो कि बसपा सरकार के एनआरएचएम घोटाले में शामिल थे। वहीं, श्रावस्ती से बसपा सांसद राम शिरोमणि वर्मा को भी टिकट दिया गया है।
फूलपुर से, अमरनाथ मौर्य को प्रत्याशी बनाया गया है। अमरनाथ को पहले 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा ने प्रयागराज के शहर पश्चिम से प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन बाद में उनका टिकट रद्द कर दिया गया था। अमरनाथ मौर्य ने 2002 के विधानसभा चुनाव में माफिया अतीक अहमद के खिलाफ बसपा के टिकट पर लड़ा था।
श्रावस्ती से उम्मीदवार बनाए गए राम शिरोमणि वर्मा ने पिछले चुनाव में सपा-बसपा के गठबंधन के तहत बसपा के सिंबल पर लड़कर विजय हासिल की थीं। डुमरियागंज से, बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी के बेटे और पूर्व सांसद भीष्म शंकर “कुशल” तिवारी ने भी उम्मीदवारी की है।
संतकबीरनगर में, भाजपा के प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद के खिलाफ पूर्व खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद भी उम्मीदवार बनाए गए हैं। पप्पू निषाद ने 2012 में मेंहदावल से विधायक का पद हासिल किया था। सलेमपुर से, रमाशंकर राजभर को भी उम्मीदवार बनाया गया है। रमाशंकर राजभर ने वर्ष 2009 में सलेमपुर से बसपा के टिकट पर जीत हासिल की थी। मछलीशहर से, प्रिया सरोज को उम्मीदवार बनाया गया है। प्रिया सरोज पूर्व सांसद व केराकत सुरक्षित सीट से सपा विधायक तूफानी सरोज की बेटी हैं।