City Headlines

Home Uncategorized श्रीलंकाई पीएम को पद से हटाने पर बनी सहमति, सरकार के खिलाफ हो रहा था प्रदर्शन

श्रीलंकाई पीएम को पद से हटाने पर बनी सहमति, सरकार के खिलाफ हो रहा था प्रदर्शन

by City Headline

घोर आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका में करीब एक महीने से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे अब भाई महिंदा राजपक्षे को प्रधानमंत्री पद से हटाने के लिए सहमत हो गई है। प्रदर्शनकारी लंबे समय से राजपक्षे परिवार से देश की सत्ता छोड़ने की मांग पर अड़े हुए हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले कई बार राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने प्रदर्शनकारियों की पीएम से इस्तीफे की मांग को अस्वीकार कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महिंदा राजपक्षे के इस्तीफे के बाद अब देश की नई व्यवस्थाओं की चर्चा के लिए राष्ट्रपति ने 29 अप्रैल को एक बैठक तय की है।

हांलाकि इससे पहले सांसद मैत्रीपाला सिरिसेना ने राष्ट्रपति से मुलाकात की और उनसे चर्चा के बाद कहा कि राष्ट्रपति इस बात पर सहमत हुए है। नए प्रधानमंत्री के नाम पर सहमति के लिए एक राष्ट्रीय परिषद की नियुक्ति की जाएगी। इस परिषद में सभी दलों के सदस्य शामिल होंगे।

Leave a Comment