City Headlines

Home » ‘श्रीकांत’ अभिनेता का छलका दर्द, रातों रात उनसे छीन स्टार किड को दे दी गई थी फिल्म

‘श्रीकांत’ अभिनेता का छलका दर्द, रातों रात उनसे छीन स्टार किड को दे दी गई थी फिल्म

by Nikhil

राजकुमार राव मौजूदा दौर के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। इंडस्ट्री में एक बाहरी होने के बावजूद भी उन्होंने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि एक बार उनका किरदार एक स्टार किड को दे दिया गया था। 

राजकुमार राव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने अपनी बहुमुखी अदाकारी से लगातार दर्शकों का दिल जीता है। उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘श्रीकांत’ को भी काफी तारीफें मिल रही हैं। फिल्म जगत के कई मशहूर हस्तियों ने फिल्म में उनके अभिनय की सराहना की है। वह अब अपनी आगामी फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को लेकर व्यस्त हैं। फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री जान्हवी कपूर भी नजर आने वाली हैं। इंडस्ट्री मे एक बाहरी के तौर पर एंट्री करने के बाद उन्होंने अपने लिए ये मुकाम हासिल किया है। हालांकि, इस दौरान उनकी भी अपनी चुनौतियां रही हैं। हाल में ही उन्होंने एक स्टार किड के हाथो अपना किरदार गंवाने पर बात की है।

पार्टियों में किरदार ऑफर करने से करण का इनकार 
हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने उनसे बिना नाम बताए उन मशहूर सितारों के दावों पर बात की थी कि बाहरी होने से उनके लिए फिल्म में चुने जाने के रास्ते प्रभावित होते हैं। इसके अलावा कुछ लोग पार्टियों में भाग ना लेने की अपनी आदत को इसके पीछे जिम्मेदार बताते हैं। इस पर करण ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि उन्हें याद तक नहीं है कि कब उन्होंने पार्टी में किसी को किरदार की पेशकश की है।

पार्टियों में जाने की मिली थी सलाह
करण के बयान पर जवाब देते हुए राजकुमार ने कहा कि उन्हें मुंबई आते ही ये सलाह दी गई थी कि वह पार्टियों में जाएं और संपर्क बनाएं। हालांकि, उन्होंने संपर्क बनाने को उचित ठहराया, लेकिन साथ ही सिर्फ इसके लिए पार्टियों में जाने पर असहमति जताई। इसके बाद करण ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें कभी पार्टी में किसी किरदार की पेशकश की गई या उन्होंने किसी और को पार्टी में किरदार ऑफर होते देखा है? इस पर जवाब देते हुए राजकुमार ने इनकार कर दिया कि उनके साथ ऐसा कभी नहीं हुआ
स्टार किड को दे दिया गया था किरदार
इंटरव्यू के दौरान राजकुमार ने ये खुलासा किया कि उनका एक किरदार स्टार किड को दे दिया गया था। इस पर विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा, मेरे केस में एक बार ये हुआ था कि मैं एक फिल्म करने वाला था और फिर रातों रात उस फिल्म से मैं गायब हो चुका था। एक स्टार किड को वह किरदार दे दिया गया था। मुझे तब बिल्कुल यह महसूस हुआ था कि यह सही नहीं है। सिर्फ इसलिए कि आप चीजों को कंट्रोल करते हैं, आप लोगों को जानते हैं तो इसका मतलब ये नहीं कि आप ऐसा कुछ करेंगें। यह बिल्कुल भी सही नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिसे यह किरदार मिला वह कोई बाहरी भी हो सकता था। ऐसी चीजें दोनों केस में होती रहती हैं।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.