प्रयागराज
पूर्व विधायक विजय मिश्रा को जेल से छुड़वाने के लिए कुछ युवकों ने कारोबारी रामआसरे मिश्र से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। रंगदारी न देने पर उनके बेटे को मार डालने की धमकी दी। इससे परेशान अलकापुरी, कैंट निवासी कारोबारी रामआसरे मिश्र ने जार्जटाउन थाने में विजय मिश्रा की बेटी सीमा मिश्रा व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कारोबारी का आरोप है कि वह 22 अप्रैल को डाक्टर को दिखाने के लिए फीनिक्स अस्पताल गए थे। जब वह अस्पताल के बाहर आकर गाड़ी में बैठे तो वहां पहले से एक शख्स बैठा था। इसी बीच उसने तमंचा सटा दिया और धमकाया कि विजय भैया को जेल से छुड़वाने के लिए एक करोड़ की व्यवस्था करनी है। इसका इंतजाम कर दो नहीं तो तुम्हारे बेटे को जान से मार डालेंगे।
धमकी देते हुए वह चला गया। इसके बाद कारोबारी 27 अप्रैल को अपने बेटे प्रवेश की शादी करने की तैयारी कर रहे थे। तब सीमा मिश्रा ने अपने कई लोगों को लगा दिया जिसके कारण शादी नहीं हो पाई। उन्हें लगातार धमकी दी जा रही है। इससे परेशान होकर उन्होंने शिकायत दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
कारोबारी का यह भी आरोप है कि 2020 में भदोही लोकसभा क्षेत्र से सपा की उम्मीदवार रहीं सीमा मिश्रा ने अपनी बेटी की शादी का प्रस्ताव उनके बेटे प्रवेश से करने का रखा था। इसी बीच उन्हें पता चला कि सीमा मिश्रा आपराधिक प्रवृति की महिला हैं तो उन्होंने शादी करने से इन्कार कर दिया था। सीमा ने अपनी बेटी की शादी अन्यत्र कर दी लेकिन उनके बेटे की शादी की में अड़ंगा लगा रही हैं।
इसी के साथ ही यह भी आरोप है कि उनकी बेटे के खिलाफ दुष्कर्म का फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया और फिर रंगदारी मांगते हुए पूरे परिवार को फर्जी मुकदमे फंसाने की धमकी दी जा रही है। थानाध्यक्ष जार्जटाउन बृजेश सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।