विक्ट्री डे से ठीक पहले व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) का बहुत बड़ा फैसला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सीरिया में मौजूद रूसी जवान डोनबास (Donbas) पहुंचेंगे. यही नहीं, पुतिन ने डोनबास पर जल्द से जल्द कब्जे के लिए बड़ा फैसला लिया है. इसके अलावा, रूसी जवानों को यूक्रेन (Ukraine) में जंग के मोर्चे पर लगाने का फैसला भी रूसी राष्ट्रपति द्वारा किया गया है. जानकारी के मुताबिक, सीरिया में तैनात 60 हजार से ज्यादा जवान यूक्रेन भेजे जाएंगे. कीव पर हमले रोकने के बाद इसको लेकर तस्वीर साफ हो गई थी कि पुतिन का पूरा फोकस अब डोनबास और मारियुपोल (Mariupol) पर है. कयास लगाए जा रहे हैं कि रूस (Russia) इन दोनों इलाकों को जल्द से जल्द अपने कब्जे में लेकर दुनिया को ये पैगाम देना चाहते हैं कि रूस ने वो हासिल कर लिया है, जिसकी उसे तलाश थी.