4 अप्रैल को खैरा-सोनो मुख्य मार्ग के बल्लोपुर क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया था। अब महागठबंधन के द्वारा यह पहली बड़ी चुनावी सभा श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में होने जा रही है, जहां से वे महागठबंधन प्रत्याशी अर्चना रविदास के पक्ष में समर्थन जताएंगे।
राजद के जिलाध्यक्ष ने बताया कि महागठबंधन के कार्यकर्ता तेजस्वी यादव की जनसभा के लिए काफी उत्साहित हैं। जनसभा का आयोजन श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में किया जा रहा है, जहां उनका मंच सज धज कर तैयार किया गया है। निर्धारित समय के अनुसार, तेजस्वी यादव प्रस्थान के लिए पटना से 10 सर्कुलर रोड से पहले 11:55 बजे निकलेंगे और अपराह्न 12:10 बजे जमुई श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम के लिए रवाना होंगे। सभा का आयोजन अपराह्न 01:05 बजे होगा, जिसके बाद उन्हें लगभग एक घंटा सभा को संबोधित करने का समय होगा। उन्हें फिर 2:00 बजे पटना के लिए रवाना हो जाएगा।