City Headlines

Home » लोकसभा चुनाव: द्वितीय चरण में कहां-कहां मतदान होगा, किस उम्मीदवार के साथ होगा मुकाबला?

लोकसभा चुनाव: द्वितीय चरण में कहां-कहां मतदान होगा, किस उम्मीदवार के साथ होगा मुकाबला?

by Nikhil

26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा, जिसमें मणिपुर सहित 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए कुल 88 सीटों पर वोटिंग होगी। केरल में 20 सीटों का मतदान सबसे अधिक होगा। मणिपुर के बाहरी लोकसभा सीट के 15 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण में मतदान हो चुका है, जबकि 13 अन्य विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण में मतदान होगा। मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद मतदान को तीसरे चरण के लिए स्थगित कर दिया गया है।

26 अप्रैल को होने वाले मतदान में 1198 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। इसके अतिरिक्त, बाहरी मणिपुर लोकसभा के भी चार उम्मीदवारों को जोड़ें तो कुल संख्या 1202 हो जाती है। बैतूल लोकसभा सीट पर आठ उम्मीदवार मैदान में हैं, जहां अब तीसरे चरण में मतदान होना है।

दूसरे चरण में मतदान होने वाली सीटों में केरल की 20, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की 8-8, मध्य प्रदेश की 6, असम और बिहार की 5-5, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की 3-3 और जम्मू-कश्मीर और त्रिपुरा की 1-1 सीटें शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, मणिपुर में एक भाग मणिपुर बाहरी सीट का है।

2019 में इन 88 में से 52 सीटें भाजपा ने जीतीं थीं। वहीं कांग्रेस को 18 और शिवसेना और जदयू को चार-चार सीटों पर सफलता मिली थी। इसके अलावा 10 सीटें अन्य के खाते में गई थी।

पिछले चुनाव में इन 88 सीटों पर कुल 70.09 फीसदी वोट पड़े थे। सबसे ज्यादा 84.14 फीसदी मतदान मणिपुर की बाहरी मणिपुर सीट पर हुआ था। वहीं, सबसे कम 53.70 फीसदी मतदान कर्नाटक की बैंगलोर दक्षिण सीट पर दर्ज किया गया था।

 

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.