बाराबंकी
लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे स्थित कस्बा हैदरगढ़ के भटखेरा वार्ड के सामने एक बड़ा हादसा हो गया है। बता दें कि बीती रात करीब 12 लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे स्थित कस्बा हैदरगढ़ के भटखेरा वार्ड के सामने सुल्तानपुर की ओर जा रही एक ट्रक में पीछे से स्विफ्ट डिजॉयर कार घुस गई है। जिससे कार चालक कोठी थाना के पश्चिम बेलाव गांव निवासी उदय राज (28) की मौत हो गई। वहीं पर कोठी रसूलपुर निवासी कार में बैठा बादल वर्मा (15) गंभीर रूप से घायल हो गया।
राहगीरों ने हादसे की पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने चल रहे ट्रक का पीछा किया। लेकिन पुलिस ट्रक की रफ्तार कम न होने के कारण वह उसे रोक पाने में असफल हो रही थी। काफी दूर तक ट्रक का पीछा करने पर जब ट्रक नहीं रुक पाई तो पुलिस ने ओवरटेक करके ट्रक के आगे गाड़ी लगाकर ट्रक को रुकवाया।
फिर ट्रक के पीछे फसी स्वीट डिजायर कार को ट्रक से अलग करवाया। साथ ही एंबुलेंस से दोनों घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने उदय राज की पहले ही मौत हो जाने की बात बताई। बादल वर्मा का इलाज किया है। कोतवाली प्रभारी हैदरगढ़ बृजेश वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।