उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ में एक बार फिर मनचलों की गुंडागर्दी देखने को मिली है। दरअसल यहां पैदल जा रही दो युवतियों के साथ मनचलों ने छेड़खानी की है। इस दौरान लड़की ने जब शोर मचाने का प्रयास किया तो दोनों मनचले युवक लड़की का फोन छीनकर फरार हो गए। बता दें कि मनचलों की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस घटना की शिकायत पीड़िता ने पुलिस में की है। राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के तहत युवतियों के साथ छेड़खानी की गई है। बता दें कि पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है।