City Headlines

Home Uncategorized रोहित शेट्टी की Indian Police Force में विवेक ओबेरॉय की धमाकेदार एंट्री, सामने आया एक्टर का फर्स्ट लुक पोस्टर

रोहित शेट्टी की Indian Police Force में विवेक ओबेरॉय की धमाकेदार एंट्री, सामने आया एक्टर का फर्स्ट लुक पोस्टर

by

रोहित शेट्टी ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) के बाद अब एक और धमाकेदार एक्शन फिल्म ला रहे हैं, जिसमें अब विवेक ओबेरॉय की धमाकेदार एंट्री हुई है. जी हां, फिल्म में विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया है जो कि शानदार है. विवेक पोस्टर में वर्दी में नजर आ रहे हैं, एक्टर के इस धांसू लुक (Vivek Oberoi First Look Poster) को फैंस का कमाल का रिस्पॉन्स मिल रहा है. बता दें, विवेक ओबेरॉय से पहले शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) का भी फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया था. रोहित शेट्टी की इस फिल्म से जुड़े अब तक तीनों कलाकारों के लुक्स ने फैंस को अचंभित कर दिया है.

धांसू लुक में नजर आए विवेक ओबेरॉय

विवेक ओबेरॉय के लुक की बात करें तो पुलिस की वर्दी में विवेक काफी हेंडसम और फुल कॉन्फिडेंस में नजर आ रहे हैं. हाथ में बंदूक ताने एक्टर निशाना साधते दिख रहे हैं, इस बार विवेक को देखकर लगता है कि वह टारगेट बनाए हुए हैं कि अब ये मौका नहीं छोड़ेंगे.

रोहित शेट्टी ने शेयर किया पोस्टर

रोहित शेट्टी ने इस फिल्म का ये पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस दौरान उन्होंने लिखा- ”मिलिए हमारे स्क्वॉयड के सबसे सीनियर ऑफिसर से. स्वागत है विवेक.” पोस्ट में दिख रहा विवेक का पुलिस की वर्दी पहने टफ लुक बहुत पसंद किया जा रहा है. ऐसे में लोग कहते नजर आए- विवेक इज बैक, तो कोई बोला- क्या लग रहे हो विवेक भाई. एक यूजर ने कहा- सो हेंडसम कहां थे अभी तक. तो किसी ने कहा- अच्छे दिन आ गए, सुपर्ब ब्रो. विवेक ने जब रोहित का ये पोस्ट देखा तो उसपर उन्होंने भी कमेंट किया. रोहित शेट्टी को अपने कमेंट पर विवेक ‘शुक्रिया मेरे भाई, मैं हर पल को बहुत पसंद कर रहा हूं’ कहते हुए नजर आए. उन्होंने आगे लिखा- ‘अपने बीस साल के करियर में मैंने इस स्केल पर कोई एक्शन फिल्म न देखी और न की. आप तो मास्टर हो.’

यहां देखें विवेक ओबेरॉय का फर्स्ट लुक पोस्ट:-

विवेक ओबेरॉय ने भी शेयर किया पोस्टर

विवेक ओबेरॉय ने भी अपने इस लुक को अपने इंस्टा पर शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘चार्ज्ड टु जॉइन द बेस्ट फोर्स-इंडियन पुलिस फोर्स. रोहित शेट्टी की दुनिया में सुपरकॉप बनने के लिए पूरी तरह से तैयार. थैंक्यू ब्रो रोहित शेट्टी इस रोल के लिए मुझपर ट्रस्ट करने के लिए. ये एक्शन बहुत धमाकेदार है, अपने बाकी दो साथियों शिल्पा शेट्टी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ आरे हैं हिरोइज्म की खाकी के साथ अमेजॉन प्राइम पर इंडियन पुलिस फोर्स में.’

Leave a Comment