City Headlines

Home CRICKET रोहित-कोहली को मिला पाकिस्तानी दिग्गजों का समर्थन, टी20 अंतरराष्ट्रीय से लिया संन्यास

रोहित-कोहली को मिला पाकिस्तानी दिग्गजों का समर्थन, टी20 अंतरराष्ट्रीय से लिया संन्यास

by Nikhil

भारत ने शनिवार को रोहित शर्मा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात रनों से जीत दर्ज कर टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीत लिया। इसके बाद रोहित और विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान किया। दिग्गजों के इस फैसले को पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने सराहा। 

Wasim Akram and Javed Miandad supports virat kohli and rohit sharma for announcing retirement from t20i
बारबाडोस के मैदान में खेले गए टी20 के फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने आईसीसी ट्रॉफी जीतने के 11 साल के इंतजार को भी खत्म कर दिया। आखिरी बार भारत ने 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीता था। हालांकि, इस जीत के साथ टीम इंडिया ने दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। भारत के इस जीत के साथ सभी खिलाड़ियों के आंखों में खुशी के आंसू थे।
Wasim Akram and Javed Miandad supports virat kohli and rohit sharma for announcing retirement from t20i
रोहित और विराट ने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मैच में जीत के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। उनके इस फैसले को पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स का समर्थन मिला है।

मैं हमेशा से रोहित की बल्लेबाजी का प्रशंसक रहा हूं और जब मैच टीवी पर आते हैं तो मैं उसे देखने की कोशिश करता हूं। कोहली की महानता सबके सामने है, उनके रिकॉर्ड खुद बोलते हैं, लेकिन रोहित के लिए मुझे खुशी है कि वह अपने देश के लिए विश्व कप जीत सके। – जहीर अब्बास

हम उन्हें अभी टेस्ट और 50 ओवर के क्रिकेट में देखेंगे लेकिन यह उनके करियर के लिए उपयुक्त है कि उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय को गौरवान्वित किया। – जावेद मियांदाद

रोहित और कोहली दोनों कठिन परिस्थितियों में भारत के लिए खड़े रहे और अपने देश के लिए मैच जीते। – वकार यूनिस

भारत ने आज जो हासिल किया है उसके लिए राहुल द्रविड़ और उनके सहयोगी स्टाफ को बहुत अधिक श्रेय देना चाहिये। उन्होंने भारतीय टीम और खिलाड़ियों का सही से मार्गदर्शन किया। – राशिद लतीफ

रोहित और कोहली दोनों ने भारत को विश्व कप खिताब दिलाने के बाद संन्यास लेकर सही काम किया है। – शाहिद अफरीदी