City Headlines

Home Uncategorized रोज 906 किसानों का लोन माफ कर रही है झारखंड सरकार, किसान कॉल सेंटर से हो रहा समस्याओं का समाधान

रोज 906 किसानों का लोन माफ कर रही है झारखंड सरकार, किसान कॉल सेंटर से हो रहा समस्याओं का समाधान

by

झारखंड में सरकार किसानों को कृषि ऋण (Loan Waiver) से राहत देने के लिए झारखंड कृषि ऋण माफी योजना (Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana) चलायी जा रही है. किसानों को कर्जमाफी योजना का लाभ मिल रहा है. वित्त वर्ष 2021-22 में झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के तहत 1529.01 करोड़ रुपए का लोन माफ किया गया है. वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कुल 2,60, 238 किसानों (Farmers) की लोन माफी की प्रक्रिया शुरू कि गयी थी. इनमें से 2,28,190 किसानों की कर्जमाफी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी. इस अवधि में 1034.05 करोड़ रुपए की ऋण माफी हुई थी. हालांकि इसी वर्ष में 3,83,102 किसानों के लिए लोन माफी की प्रक्रिया शुरू हुई थी.

गौरतलब है कि राज्य के 9,07,778 किसानों को कर्ज माफी योजना का लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है. राज्य सरकार इस लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है. लोन माफी प्रक्रिया के तहत अब 66 फीसदी डाटा बैंकों द्वारा अपलोड किया जा चुका है. कृषि निदेशक निशा उरांव ( ) द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 61 प्रतिशत डाटा जो बैंको द्वारा अपलोड किया गया है उसकी केवाईसी हो चुकी है. निशा उरांव के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष में 423 दिनों यह योजना चली. इस दौरान प्रतिदिन 906 किसानों को लोन माफ किया गया. प्रति दिन के हिसाब से 3.34 करोड़ रुपए का लोन माफ हुआ.

चालू वित्त वर्ष में 7,974 किसानों की हुई कर्जमाफी

वित्त वर्ष 2020-21 में भी किसान कर्जमाफी योजना का लाभ राज्य के किसानों को मिला. इस दौरान 1,22,238 किसानों का कृषि लोन माफ किया गया. इस अवधि में 496.96 करोड़ रुपए की राशि वितरित की गयी. चालू वित्त वर्ष 2022-23 की बात करें तो अब तक 6,974 किसानों के लोन माफी के आवेदन का अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल चुका है. अब तक 28.76 करोड़ रुपए की राशि वितरित की गयी है. जिला स्तर पर अब तक लोन माफी के लिए 9,916 आवेदन पेंडिंग पड़े हैं. जबकि 38.77 करोड़ राशि का भुगतान भी अभी तक डीसी के लेवल पर रुका हुआ है.

किसान कॉल सेंटर से माध्यम से हो रहा समधान

किसान कॉल सेंटर के माध्यम से भी किसानों की कर्जमाफी मामलों का निपटारा हो रहा है. कृषि निदेशक द्वारा किए गए ट्वीट के मुताबिक पलामू जिले के किसान पंचम बिहारी लाल गुप्ता ने कृषि ऋण माफी के लिए आवेदन दिया था. पर उनका लोन माफ नहीं हुआ इसके बाद उन्होंने किसान कॉल सेंटर में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत दर्ज करने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए उनकी ऋण माफी हो गयी. निशा उरांव ने कहा कहा कि निशा उरांव ने कहा कहा कि किसान ऋण माफी योजना में झारखंड राज्य कृषि विभाग ने काफी बेहतर कार्य किया है. 423 दिनो तक हर रोज 906 किसानों का लोन माफ किया गया है. इस दौरान हर रोज 3.39 करोड़ रुपए की ऋण माफी हुई है.

Leave a Comment