City Headlines

Home Uncategorized राम मंदिर निर्माण में मुस्लिम परिवार करेगा इतने का दान, सुन कर हो जाएंगे हैरान

राम मंदिर निर्माण में मुस्लिम परिवार करेगा इतने का दान, सुन कर हो जाएंगे हैरान

by City Headline

मुजफ्फरनगर

शहर के एक मुस्लिम परिवार ने हिंदू मुस्लिम भाईचारा बढ़ाने के उद्देश्य से अपनी 90 लाख की संपत्ति राम मंदिर निर्माण में देने की घोषणा की है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपने प्लॉट और खेती की जमीन के कागज सौंपने की बात कही है, ताकि संपत्ति की धनराशि मंदिर निर्माण में लगाई जाए।

नगर कोतवाली के खालापार निवासी बीजेपी नेता मोहम्‍मद समर गजनी ने अपनी निजी संपत्ति राम मंदिर निर्माण में देने की घोषणा की। शुक्रवार को यह घोषण करते हुए उन्होंने कहा कि लगभग 90 लाख रुपये की निजी संपत्ति को वह अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण में देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे और संपत्ति के कागज उनके द्वारा राम मंदिर ट्रस्ट के नाम करेंगे ताकि इस संपत्ति को बेचकर उसकी धनराशि राम मंदिर निर्माण में लगाई जा सके।

उन्होंने बताया कि हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच सौहार्द्र बढ़ाने के मकसद से यह फैसला लिया है। मोहम्मद समर गजनी ने बताया कि उनके पास शहर के योगेंद्रपुरी मे करीब 300 गज प्लाट है। वहीं, शहर के ही कृष्णापुरी में 100 गज से अधिक का दूसरा प्लाट है। इसके अलावा जनपद के गांव निराना में उनकी दो बीघा खेती की जमीन पड़ी है। यह उनकी निजी संपत्ति है, जिसका बैनामा उनके नाम है। इस बनामे को वह राम मंदिर ट्रस्ट को देंगे। मोहमद समर गजनी ईद की नमाज के दौरान भगवा कपड़े पहनने से चर्चा में आए थे। गजनी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री रह चुके हैं।

Leave a Comment